पटना के खुसरूपुर के सीमावर्ती सालिमपुर थाना के शाहपुर में शनिवार को दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने से पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है. 

पूजा करके वो लोग गांव लौट रहे थे सभी

बताया जा रहा है एक पक्ष के इंग्लिश कुमार ने नया ट्रक खरीदा था, जिसकी पूजा करके वो सभी लोग गांव लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पटना बख्तियारपुर फोरलेन को जाम कर दिया है. पुलिस समझाने में जुटी है. 

सालिमपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह सब एक ही गोटीया के हैं और बहुत पुरानी रंजिश चल रहा थी. एक पक्ष ने नया ट्रक खरीदा था और पूजा करके गांव में आया था और ट्रक के डाला पर कई लोग बैठे हुए थे. जैसे ही ट्रक आई तो दूसरे पक्ष के लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इसमें छह लोगों को गोली लगी है, जिसमें पांच लोग को गोली लगने से घायल हो गए हैं. सभी को पीएमसीएच भेजा गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसमें कुछ की हालत बेहद गंभीर है. एक शख्स इंग्लिश कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई है. अभी स्थिति तनाव पूर्ण है. मौके पर ग्रामीण एसपी सहित सभी वरीय अधिकारी पहुंच चुके हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने NH30 फोरलेन को जाम किए हुए हैं पुलिस जाम छुड़ाने का प्रयास कर रही है. 

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव मचा हुआ है. जिसे जब चाहे गोलियों का निशाना बना दिया जाता है. पुलिस इन बदमाशों के सामने बेबस नजर आती है. लाख कोशिशों के बावजूद अपराध पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा और आए दिन हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. 

ये भी पढे़ं: Bihar News: कोई रोता नजर आया तो कोई गिड़गिड़ाता, जमुई में पुलिस पर बरसा बेखौफ ग्रामिणों का कहर, कई जवान घायल