पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार (24 अप्रैल) को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मिलने के लिए बंगाल पहुंचे. विपक्षी एकता को लेकर यह मुलाकात हुई. किस तरह बीजेपी के खिलाफ मजबूती से काम हो इस पर भी बात हुई. कोलकाता पहुंचने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का स्वागत किया है. साथ में जेडीयू के मंत्री संजय झा भी गए थे. 


इधर बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान आया है. ममता बनर्जी ने कहा- "मैंने नीतीश कुमार से बस एक ही निवेदन किया है. जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ. अगर हम बिहार में सर्वदलीय बैठक करते हैं तो हम तय कर सकते हैं कि हमें आगे क्या करना है, लेकिन सबसे पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम एक हैं."



मेरा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं: ममता बनर्जी


ममता बनर्जी ने कहा- "मैंने पहले भी कहा है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो हो जाए. मीडिया के सहारे और झूठ से हीरो बन गई है. हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे. मेरा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है. हम एक साथ मिलकर काम करना चाहते हैं." ममता ने आगे कहा कि अगर थीम क्लियर है, विजन क्लियर है और मिशन क्लियर है तो बाकी जीचें भी हो जाएंगी.


ममता बनर्जी ने कहा- "नैरेटिव बनाकर, सिर्फ झूठी बात कर, फेक वीडियो बनाकर, गुंडागर्दी कर, मीडिया के सपोर्ट में बीजेपी हीरो बन गई है. ऐसा नहीं चल सकता है. नीतीश जी सबसे मिलकर बात कर रहे हैं. हम भी करेंगे. एक साथ मिलकर हमलोग चलेंगे."


आज ही अखिलेश यादव से भी होगी मुलाकात


इधर बंगाल में मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार आज ही यूपी के लखनऊ जाएंगे. नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि बंगाल और लखनऊ में दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद आज ही देर शाम तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौटेंगे.


यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी के केस में पटना हाई कोर्ट से राहत, जानिए आज अदालत में क्या हुआ