Tej Pratap Mama Subhash Yadav: तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने परिवार और पार्टी से दूर हैं. वजह सोशल मीडिया पर उनकी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो वायरल होना है. इन सबके बीच तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव शुरू से ही उनके साथ हैं. तेज प्रताप को पार्टी से बाहर निकाले जाने का उन्होंने विरोध किया है. एक बार फिर मंगलवार (27 मई, 2025) को उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव ने जल्दबाजी में फैसला (तेज प्रताप को पार्टी से निकालने का) लिया है.
सुभाष यादव ने मीडिया से क्या कहा?
तेज प्रताप के मामा और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने कहा कि सिर्फ एक वायरल फोटो के अधार पर बेटे को पार्टी और परिवार से निकालना सही नहीं है. तेज प्रताप के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा, "लालू यादव ने जल्दबाजी में फैसला लिया है. ये सही नहीं है. लालू जी ने बिना सोचे-समझे यह कदम उठा लिया. सिर्फ एक फोटो को लेकर इतना बड़ा फैसला कैसे हो सकता है?"
लालू यादव के फैसले को बताया गलत
पूर्व सांसद सुभाष यादव ने इससे पहले भी कहा था कि लालू यादव ने किसी के दबाव में आकर तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला है. लालू यादव तेज प्रताप यादव को पार्टी से तो निकाल सकते हैं, लेकिन परिवार से नहीं निकाल सकते. ऐसा करने के लिए उन्हें न्यायालय जाना पड़ेगा. तेज प्रताप यादव की पहली शादी परिवार के लोगों ने जबरदस्ती करवाई थी. लालू यादव, तेजस्वी यादव सभी इस साजिश में फंसेंगे.
ये भी पढ़ें: भागलपुर के कांग्रेस MLA अजीत शर्मा को कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में मिली रिहाई