Mallikarjun Kharge Interview: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) रविवार (26 मई) को चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर जवाब दिया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के तेजस्वी को जेल भेजेने वाले बयान पर खरगे ने कहा कि मोदी क्या पुलिस वाले हैं? हमारी सरकार आई तो कानून के हिसाब से कर्रवाई करेंगे. वहीं नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन उन्होंने नहीं बनाया था, हमने बनाया था. उसका श्रेय ना लें. 

तेजस्वी को जेल भेजेंगे के बयान पर क्या बोले?

पीएम के बयान कि तेजस्वी को जेल भेजेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश मे संविधान है. केस कानून से लड़ा जाता है. जज फैसला करते हैं. कानून चलाने के लिए पीएम बनाया गया है. वो खुद पुलिस वाले हैं क्या, जो जेल भेंजेंग? कांग्रेस की सरकार बनती है तो नेताओं के केस का क्या करेंगे? इस पर कहा कि केस मैंने देखा नहीं है. जब सरकार बनेगी तो देखा जाएगा. नियम के अनुसार नहीं हुआ है. उसे कैबिनेट में लाकर नियमानुसार करेंगे. कानून के तहत सभी केस को देखा जाएगा. 

'उनके जाने से गठबंधन पर कोई असर नहीं'

वहीं इंडिया गठबंधन को बनाने के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन नीतीश ने नहीं बनाया था. नीतीश के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे घर पर मीटिंग हुई. एक-एक नेता को बुलाकर हमने गठबंधन बनाया. नीतीश ने कहा पटना में आकर मीटिंग करें. हमारी सरकार है बिहार में. सभी नेता थे राहुल, ललन सिंह, वामदल हमने सबके साथ सहमति बनाई. नीतीश ने यहां बुलाया और मीटिंग किया उसमे उनका श्रेय नहीं. वो गए तो बाकी दल उनके साथ क्यों नहीं गए. नीतीश कहां रहेंगे वो जानें. वो बीजेपी के झोली में झूल रहे हैं. बीजेपी जब तक उनको निकाल कर फेंक नहीं देती वो वहीं रहेंगे. उनके जाने से इस गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ा. 

मोदी के 400 पार के नारे पर बोले खरगे 

पीएम मोदी के 400 पार के नारे पर कहा कि हमारा नारा देश की जनता के साथ है. आज जनता कह रही है हमें एम्प्लॉयमेंट चाहिए, बेहतर हेल्थ सिस्टम चाहिए, किसानों की बेहतरी चहिए. हम लोग मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं. 

'अटल बिहारी से मोदी का कंपेयर नहीं हो सकता'

पीएम मोदी के जरिए विपक्ष पर साधे गए मुजरा वाले बयान पर खरगे ने कहा कि ये गलत बयान है. बिलो द बेल्ट बात करना गलत है. 10 साल से पीएम हैं ऐसे बयान देना उनकी मानसिकता को बताता है. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी में बेहतर कौन का जवाब देते हुए खरगे ने कहा कि ये खुद को नेहरू से कंपेयर करते हैं. अटल बिहारी से मोदी की तुलना नहीं की जा सकती. मोदी जैसे आएं है वैसे जाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः Muslim Reservation: 'गुजरात में भी मुसलमानों को मिलता है आरक्षण', तेजस्वी यादव ने लिस्ट जारी कर चल दिया दांव!