बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 71 प्रत्याशियों के नाम के साथ पहली लिस्ट जारी कर दी है. बिहार चुनाव के लिए जारी हुई बीजेपी की पहली लिस्ट में लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम नहीं है. मैथिली ठाकुर ने जब से बीजेपी नेताओं नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मुलाकात की तभी से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. माना जा रहा था कि मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले की बेनीपट्टी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अब बीजेपी ने इस सीट से सिटिंग विधायक विनोद नारायण झा को फिर से टिकट दिया है.

Continues below advertisement

हाल ही में जब मैथिली ठाकुर ने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी तो उन्होंने इस मुलाकात के बाद खुद अपने गृह नगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. वहीं जब से उनके नाम को बिहार में चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तो उनके पिता को लेकर काफी विरोध होने लगा. स्थानीय लोगों की तरफ से मैथिली ठाकुर के पिता को लेकर काफी विरोध हुआ था.

वहीं एक तरफ बिहार में यह भी चर्चा थी कि मैथिली ठाकुर दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा से भी चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अभी बीजेपी की लिस्ट में अलीनगर का नाम नहीं है. माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी होगी और शायद मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा से टिकट मिल सकता है. 

Continues below advertisement

कौन है अलीनगर से इस समय विधायक

बता दें कि अलीनगर विधानसभा सीट पर साल 2020 में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर चुनाव लड़े मिश्री लाल यादव ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह बीजेपी में जुड़ गए थे, फिर जब इस सीट से मैथिली ठाकुर के नाम की चर्चा चली तो इसी बीच उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा था कि वह अपने बेटे को इस सीट से टिकट दिलाना चाहते थे.