Patna Station News: बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पर बीते सोमवार (27 जनवरी) शाम को हंगामे की स्थिति दिखी. स्टेशन पर शाम 7.30 बजे के करीब दिल्ली को जाने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पहुंची. ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर आई तो इतनी भीड़ हो गई कि कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. दूसरी तरफ एसी बोगी में भी बहुत सारे लोग घुस गए और अंदर से गेट को लॉक कर लिया.
यात्री आरपीएफ और जीआरपी से गेट खुलवाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. इस दौरान यात्रियों की आंखों के सामने ट्रेन चली गई, जो यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए उनमें आक्रोश देखा गया.
कई यात्रियों की छूट गई ट्रेनबताया जा रहा है कि 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जब पटना जंक्शन पर पहुंची तो एक बोगी पर आम लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. उन्होंने ट्रेन के गेट को भर दिया. कुछ बोगियों के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया जिसकी वजह से टिकट लेकर सफर करने वाले यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. यात्रियों की ओर से बोगियों के गेट को पीटा जा रहा था मगर वहां जीआरपी, आरपीएफ का कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. इस कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई.
ट्रेन छूटने पर यात्रियों ने किया हंगामाट्रेन छूटने से परेशान यात्री जब पटना जंक्शन पर इसकी शिकायत करने के लिए स्टेशन डायरेक्टर के पास पहुंचे थे उनके गेट पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत दर्ज करवाई. यात्री टिकट के रुपयों के रिफंड के लिए बैच इंचार्ज और टीसी रूम के पास भी पहुंचे जिसके बाद आरपीएफ हरकत में आई.
पटना जंक्शन पर जो यात्रियों के साथ हुआ उससे साफ जाहिर होता है कि स्टेशन पर रेलवे और रेलवे पुलिस प्रशासन की कितनी सजगता है. मामले की सूचना मिलने पर आरपीएफ कमांडेंट प्रकाश पांडा भी पटना जंक्शन पर पहुंचे. वहां उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. कहा जा रहा है कि महाकुंभ में जाने के लिए भी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक कांड के मास्टरमांइड संजीव मुखिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, अरेस्ट वारंट जारी