Maha Kumbh Magh Purnima: महाकुंभ में हर कोई डुबकी लगाना चाहता है. शाही स्नान और अमृत स्नान की बात छोड़ दीजिए यहां हर दिन लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. एक तरफ ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है तो दूसरी ओर जो लोग सड़क मार्ग से पहुंचना चाह रहे हैं वह भी जाम के झाम में फंसे हैं.
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. इस बीच बिहार में सड़कें जाम हैं. नेशनल हाईवे को बंद किया गया है. वहीं वैसे इलाके जो प्रयागराज से सटे हुए हैं वहां पूरी तरह से जाम लगा हुआ है. बिहार के सासाराम में नेशनल हाईवे-2 को बंद कर दिया गया है. जीटी रोड पर महाजाम लगा है. डेहरी से रोहतास सीमा खुरमाबाद बॉर्डर तक गाड़ियों की कतारें लगी हैं.
रोहतास में करीब 10 किलोमीटर तक लगा जाम
रोहतास में महाकुंभ जा रहे यात्री रास्ते में फंसे हैं. मंगलवार (11 फरवरी) सुबह हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार दिखी. घंटों तक गाड़ियां हिलने का नाम नहीं ले रही हैं. रोहतास में करीब 10 किलोमीटर तक जाम लगा है. इस बीच बीते सोमवार को यूपी की ओर से एक मैसेज आया कि भारी वाहन जो बिहार से जा रहे हैं उन्हें रोक दिया जाएगा.
एसडीपीओ मोहनिया ने जानकारी दी कि सोमवार को चंदौली (उत्तर प्रदेश) के एएसपी विनय कुमार ने फोन कर कहा कि शाम के पांच बजे बिहार से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा. भारी वाहनों को रोके जाने का प्रभाव छोटे वाहनों पर पड़ेगा.
कैमूर में भी लगा महाजाम
उधर बिहार के कैमूर में भी गाड़ियां रेंग रही हैं. कुंभ जाने वाले यात्रियों ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि से ही जाम लगा हुआ है. वे लोग जाम में 24 घंटे से फंसे हुए हैं. सबको प्रयागराज जाना है. प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. खाने के लिए व्यवस्था नहीं है. पीने के लिए पानी नहीं है.
यह भी पढ़ें- कैमूर में खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे 3 लोगों की मौत