Bihar News: बिहार के मधुबनी में सांप के काटने से गुरुवार (06 फरवरी) को एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान इंदल यादव के रूप में हुई है. इंदल यादव (35 साल) सांप को पकड़ने के बाद उसे गले में लटकाकर धूम रहा था. इस दौरान सांप ने उसे डस लिया. शरीर में जहर फैलने की वजह से इंदल यादव की मौत हो गई. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सोहरौल गांव की है पूरी घटना
पूरा मामला मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के सोहरौल गांव का है. 35 वर्षीय इंदल यादव नाम के शख्स ने सोहरौल गांव में एक पुल के नीचे से विषैले सर्प (गेहुअन) को पकड़ा लिया. जिसके बाद इंदल यादव सांप को गले में लटकाकर घूमने लगा. लोगों को दिखाने लगा. इसी बीच जहरीले सांप ने कई बार इंदल यादव को डस लिया. इसके बावजूद वो गले में सांप को लपेटकर घूमता रहा. वहां मौजूद लोग भी उससे सवाल पूछते रहे और वीडियो बनाते रहे. किसी ने इंदल यादव के गले में पड़े सांप को हटाकर उसे अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं की.
शरीर में जहर फैलने से हुई मौत
कुछ समय बाद जहर ने अपना असर दिखाना शुरू किया तो इंदल छटपटाने लगा और जमीन पर गिर पड़ा. छटपटाने लगा. धीरे-धीरे जहर का असर बढ़ता चला गया. किसी ने इंदल को उठाया तक नहीं क्योंकि उसके गले में सांप था. हालांकि किसी तरह इंदल ने ही खुद सांप को एक डिब्बे में बंद कर दिया. इसके बाद जाकर ग्रामीण उसे बेनीपट्टी अस्पताल लेकर पहुंचे. तब तक देर हो चुकी थी. शरीर में जहर फैलने की वजह से इंदल की रास्ते में ही मौत हो गई.
छटपटाते हुए का वीडियो वायरल
करहारा के पंचायत समिति सदस्य सदरे आलम और पूर्व उपमुखिया विनोद यादव ने बताया कि इंदल इससे पहले भी एक बार एक सांप को पकड़ चुका था, लेकिन वो जहरीला नहीं था. इस बार उसने जो सांप पकड़ा था वो गेहुअन था. ये काफी जहरीला होता है. सांप के काटने पर इंदल यादव ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. सांप को गले में लटकाकर घूमने लगा. इसी बीच खेल-खेल में जहर उसके पूरे शरीर में फैल गया. अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मृत्यु हो गई. एक वर्ष पहले इंदल की मां और करीब 15-20 साल पहले उसके पिता की भी मृत्यु हो गई थी. इंदल की अभी शादी नहीं हुई थी.