Bihar News: आरजेडी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी सब कुछ पेंडिंग में है. तेजस्वी के सीएम फेस को लेकर अब बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और एमएलसी मदन मोहन झा का बड़ा बयान सामने आया है. एबीपी न्यूज़ से बुधवार (16 अप्रैल) को मदन मोहन झा ने कहा कि कि महागठबंधन में पांच दल हैं सब मिलकर आने वाले दिनों में बैठक करेंगे. तब तय होगा कि महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार कौन होगा. अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है. जब कोई बड़ा फैसला होता है तो सभी सहयोगी दलों की सहमति होनी चाहिए. इसलिए सीएम उम्मीदवारी पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.
'हर पार्टी की इच्छा होती है कि मुख्यमंत्री उसका हो'
कांग्रेस नेता ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि कल (17 अप्रैल) पटना में महागठबंधन की जो बैठक है उसमें भी मुख्यमंत्री चेहरे पर कोई निर्णय नहीं होगा. कल कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, को-ऑर्डिनेशन कमेटी पर फैसला हो सकता है. आरजेडी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी की इच्छा होती है कि मुख्यमंत्री उसका हो, लेकिन महागठबंधन में इस मुद्दे पर अभी कोई भी फैसला नहीं हुआ है.
'इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा'
मदन मोहन झा ने कहा कि पिछली बार कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी थी. हर पार्टी की ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा होती है. हमारी भी इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा है. आने वाले दिनों में महागठबंधन में कुछ और सहयोगी दल जुड़ेंगे. महागठबंधन का कुनबा बढ़ेगा.
बता दें कि बीते मंगलवार को तेजस्वी यादव ने दिल्ली में राहुल गांधी और खरगे से मुलाकात की थी, लेकिन सीएम पद की उम्मीदवारी पर कोई बात सामने नहीं आई थी. कल यानी गुरुवार को पटना में महागठबंधन की बड़ी बैठक है, लेकिन उसमें भी इस मुद्दे पर बातचीत नहीं होगी. मदन मोहन झा ने स्पष्ट कर दिया है.
आरजेडी का कांग्रेस पर पलटवार
उधर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार हैं. 14 करोड़ जनता मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. आशीर्वाद देने के लिए तैयार है. कौन क्या कह रहा है यह नहीं देख रहे.
यह भी पढ़ें: Congress Protest: कालिख पोती… चप्पल बरसाए, पटना में ED दफ्तर के गेट पर कांग्रेस का प्रदर्शन, निशाने पर BJP