पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कुछ महीने का ही समय बच गया है. राजनीतिक दल तो अपनी ओर से लगे हैं लेकिन भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने तैयारी तेज कर ली है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार (26 अक्टूबर) को चुनाव आयोग की चार सदस्यीय टीम पटना पहुंची. टीम में सचिव सुजित कुमार मिश्रा, अवर सचिव नरेश कुमार अनुभाग और देवेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा निर्वाचन आयोग की टीम में सीनियर डीईसी शामिल हैं.


बताया गया कि टीम शुक्रवार (27 अक्टूबर) को पटना में बैठक करेगी. बैठक में वोटर लिस्ट रिवीजन की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में 23 जिलों की तैयारी की समीक्षा होगी. पटना, नालंदा, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मीटिंग होगी.


सुबह 10 बजे से होनी है बैठक


यह बैठक पटना के एक्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में होगी. सुबह 10 बजे से यह बैठक बुलाई गई है. बिहार चुनाव विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास समेत अन्य अफसर मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में कराए जा रहे मतदाता सूची का 27 अक्टूबर से ही पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा. इस दौरान कोई मतदाता बनना चाहता है तो अपने इलाके के बीएलओ से संपर्क कर सकता है. टीम के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. इधर निर्वाचन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से तैयारी को लेकर कहा है कि वे अपना पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन भेज दें.


पहले चरण में 15 अक्टूबर को आई थी टीम


इसके पहले भी टीम बिहार का दौरा कर चुकी है. पहले चरण के दौरे में टीम तीन दिन तक यहां रुकी थी. निर्वाचन आयोग की टीम राज्य निर्वाचन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी. बता दें कि 16 अक्टूबर को भागलपुर, मुंगेर, कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के अधिकारी के साथ बैठक हुई थी. इसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार,अररिया और किशनगंज डीएम थे. यह बैठक भागलपुर में हुई थी.


यह भी पढ़ें- Janardan Singh Sigriwal: BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस ने खुद बताया पूरा मामला