पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यूपी के वाराणसी में रैली करेंगे. इसे लेकर जेडीयू ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी जेडीयू के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र कुमार के अनुसार अभी तक यह रैली सिर्फ जेडीयू की तरफ से प्रस्तावित है. इंडिया गठबंधन की तरफ से यह रैली नहीं होगी.


जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में होगी सभा


बताया जा रहा है कि यूपी में संगठन की मजबूती के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. जेडीयू की यूपी यूनिट की तरफ से लंबे समय से नीतीश कुमार से यूपी में समय देने की मांग की जा रही थी. 24 दिसंबर को नीतीश कुमार की रैली वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में होगी. इसके बाद अगले महीने 21 जनवरी को झारखंड के हजारीबाग के रामगढ़ में दूसरी रैली को वो संबोधित करेंगे.


कुर्मी वोट बैंक पर नजर


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है. कुर्मी वोट बैंक के लिहाज से नीतीश कुमार की जनसभा महत्वपूर्ण होने वाली है.  


यूपी की इन सीटों से चुनाव लड़ने की भी चर्चा


वहीं दूसरी ओर यूपी की कई ऐसी सीटें हैं जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा है. फूलपुर, बनारस, आंबेडकर नगर और प्रतापगढ़ सीट इनमें शामिल हैं. हालांकि रैली और जनसभा को लेकर सीएम नीतीश कुमार की ओर से कभी कोई बयान नहीं आया है.


बता दें कि बीजेपी के खिलाफ 2024 की लड़ाई में इंडी गठबंधन ने भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है. विपक्षी दलों की कई बैठकें हो चुकी हैं. नीतीश कुमार की अगुआई में पहली बैठक पटना में हुई थी. हालांकि नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी है कि वह इस पूरे गठबंधन को किस तरह आगे तक ले जा पाते हैं.


यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi: नीरज बबलू का बड़ा बयान, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे के एनकाउंटर पर देंगे 10 लाख