Lok Sabha Election 2024: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) इन दिनों बिहार के सीमांचल में अपने तीन दिवसीय दौरै पर पहुंच हैं. यहां मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज जिले से ओवैसी ने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. पहले दिन उन्होंने किशनगंज के पौआखाली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला है. वहीं ओवैसी ने कहा कि हम और अधिक संसदीय सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सोच रहे हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप (बिहार विपक्ष) बीजेपी को नहीं रोक सकते हैं. 


ओवैसी ने जनता से कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि मजलिस को मजबूत करें ताकि आपकी आवाज लोकसभा में भी सुनी जा सके और हम पीएम मोदी के 370 सीटों के सपने को रोक सकें. वहीं राजद पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि नोटों के बल पर मेरे चारों विधायक को खरीद लिया, आखिर क्या हुआ? तेजस्वी से पूछने पर कहेंगे कि चाचा नीतीश ने हमको छोड़ दिया. नीतीश कुमार से पूछेंगे तो वो कहेंगे कि हम मर भी जाएं तो भी वहां नहीं जाएंगे, लेकिन नीतीश कुमार और गिरगिट को सामने रखा जाए तो गिरगिट कहेगा मुझे इससे शर्मा आती है.






नीतीश कुमार पर साधा निशाना
ओवैसी ने आगे कहा कि मैं सीमांचल आकर सीमांचल के विकास के लिए लड़ता हूं और उनके हित की बात करता हूं और लड़ता रहूंगा. ओवैसी ने किशनगंज लोकसभा सीट से अमौर विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम को पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी बिहार के कई और सीटों से भी लोकसभा का चुनाव लड़ने पर विचार विमर्श कर रही है. ओवैसी ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर तंज कसते हुए कहा कि लोग मुझे बीजेपी की बी टीम बताते थे, लेकिन मैं नहीं बदला नीतीश कुमार बदल गए. नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया है. इसके सिर्फ नीतीश ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जिम्मेदार हैं.



ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: सीएम नीतीश पर लालू यादव के डोर को मांझी ने काटा, कहा- 'अब कहीं नहीं जाएंगे'