पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों केंद्र की राजनीति को लेकर चर्चा में हैं. नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होने के बाद लगातार केंद्र सरकार (Modi government)  पर हमला बोल रहे हैं. 2024 के चुनाव में हिंदू राष्ट्र के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब संभव नहीं है. इस देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. इस देश में कोई कुछ बोलेगा, उसका कोई वैल्यू नहीं है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की बातों को छोड़कर किसी की बातों को नहीं सुनना चाहिए. यह महात्मा गांधी का देश है. 

'लोकसभा चुनाव में जनता फैसला करेगी'

नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बातों के अलावा अगर कोई बात कहना चाहता है तो सब गड़बड़ करना चाहता है. देश को खत्म करना चाह रहा है. यह सब संभव नहीं है. महात्मा गांधी ने सभी बातों की जानकारी दी है. अंत में उनकी हत्या तक कर दी जाती है. इस सब बातों को समझ लीजिए. सीएम ने कहा कि बापू की बातों पर ही हमलोग आगे काम कर रहे हैं. उन्होंने जो देश के बारे में कहा है उसी को लेकर देश को आगे बढ़ना है. बाकी लोगों को जो बोलना है बोलते रहें, लोकसभा चुनाव में जनता फैसला करेगी.

कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर पहुंचे थे सीएम

बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि साल 1988 में 64 वर्ष की उम्र में कर्पूरी ठाकुर का निधन हो गया था अगर वे जीवित होते तो राज्य ही नहीं बल्कि देश को भी और आगे ले जाते. वे एक देशरत्न मार्ग, पटना में इसी स्थान पर रहते थे, हमलोग उनसे मिलने के लिए आया करते थे. उनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर हम यहां आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन सरकार को ले डूबेगा 'UTS' फैक्टर? मझधार में फंसे नीतीश! | Inside Story