अरुण भारती ने एक्स अकाउंट पर क्या लिखा?
दरअसल पार्टी के सांसद अरुण भारती ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा है, "जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो ? कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार चिराग पासवान जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें. चिराग पासवान अब सिर्फ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं."
जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो? कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार @iChiragPaswan जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें - चिराग पासवान अब सिर्फ़ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं।
— Arun Bharti (@ArunBhartiLJP) June 1, 2025
अरुण भारती ने इससे पहले ये भी लिखा कि "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @iChiragPaswan जी हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है और उनका विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है. यह तभी संभव है जब वे खुद बिहार में रहकर नेतृत्व करें"
पार्टी को मजबूती और विस्तार देने का शुरू
यानी चिराग पासवान की बिहार की राजनीति में सक्रिय होने की इच्छा कोई यूं ही नहीं थी, ये पार्टी की भी बड़ी मांग है, जिसे अमली जामा पहनाने के लिए चिराग पासवान की पूरी टीम लग गई है. अब तो ये साफ है कि बिहार की जनता के लिए वो राज्य में सक्रिय होकर अपनी पार्टी को बिहार विधानसभा के जरिए प्रदेश की राजनीति में और मजबूती और विस्तार देना चाहते हैं. 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के अपने पार्टी विजन को वो पूरी तरह जमीन पर उतारना चाहते हैं. अब सवाल ये है कि एनडीए में रहकर 'धर्म ना जात, करे सबकी बात' और बिहारी फर्स्ट वाला नारा उनका कितना सफल होगा ये तो समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव? इस सीट से चल सकते हैं सियासी दांव