Chirag Paswan News: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी की चार्जशीट को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों में प्रदर्शन किए. उनकी गिरफ्तारियां भी हुईं. इसे लेकर पटना में भी ईडी ऑफिस के सामने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ये बीजेपी की कांग्रेस को तोड़ने की साजिश है. इस मामले पर एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नेशनल हेराल्ड मामले पर क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह जांच का विषय है और अगर इसमें कोई दोषी है, तो कार्रवाई जरूर होगी. कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है. अगर आप दोषी नहीं हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है.
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के जरिए चार्जशीट दाखिल करने पर कांग्रेस के किए गए विरोध प्रदर्शन पर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवरु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता के लिए काम नहीं करते हैं, जबकि दूसरी ओर ईडी, सीबीआई, आयकर, प्रशासन, पुलिस सभी उनके पालतू हैं. जब अन्याय होता है, तो सड़कों पर उतरना पड़ता है.
वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम फेस बनाने पर कहा कि "उन्हीं (नीतीश कुमार) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और एक बार फिर से मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे."
नीतीश के दोबारा सीएम होने का किया समर्थन
बता दें कि बिहार में एनडीए के सीएम फेस को लेकर राजनीति खूब चल रही है. सवाल उठ रहा है कि चुनाव के बाद नीतीश सीएम रहेंगे या बीजेपी शिंदे वाला हाल करेगी. हालांकि एनडीए में साफ हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे. एनडीए के अन्य घटक दल एलजेपीआर, हम और रालोसपा भी नीतीश को फिर से सीएम बनाने से इत्तिफाक रखते हैं, लेकिन शंका इस बात की है कि अगर बहुमत बीजेपी को मिलता है, तो क्या बीजेपी नीतीश को सीएम बनाएगी.