रोहतास: छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद अभी बिहार का माहौल गरम है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. वहीं, सरकार लगाए गए आरोपों पर जवाब दे रही है. इस सब  के बीच रोहतास (Rohtas) में शराब से संबंधित एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में खुलेआम शराब बेची जा रही है और खरीदी भी जा रही है. हालांकि एबीपी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, इस मामले में एसपी आशीष भारती ने बताया कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है.


वीडियो में महिला बेच रही है शराब
बिहार में शराब को लेकर अभी बवाल मचा हुआ है, लेकिन रोहतास में इन दिनों शराब बेचते एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुलेआम शराब की ब्रिक्री हो रही है. इसमें एक महिला शराब बेच रही है और खुलेआम ही लोग शराब भी खरीद रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के चेहरे पर पुलिस का कोई डर नहीं दिख रहा है. वहीं, ये वीडियो नोखा के शिवपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.


'वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है'


इस संबंध में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. सासाराम के डीएसपी संतोष कुमार राय मामले की जांच कर रहे हैं. अगर इसमें कहीं भी सत्यता पाई गई, तो तत्क्षण कार्रवाई की जाएगी, अगर जिला के बाहर का भी ये वीडियो होगा, तो इसकी भी जानकारी दी जाएगी. रोहतास जिला में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. शराब बेचने और शराब पीने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी SIT, छपरा में अब तक 49 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा