पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) के लिए जल्द सिंगापुर (Singapore) जाने वाले हैं. रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) किडनी डोनेट (Kidney Donate) करेंगी. आइए जानते हैं कि आखिर किसे किडनी डोनेट करनी चाहिए. किडनी लेने और देने वाले को किन सावधानियां को बरतना चाहिए? पटना के गार्डिनर रोड अस्पताल से रिटायर्ड और सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के डायरेक्टर के रूप में रह चुके फिजीशियन डॉक्टर नवीन चंद्र प्रसाद जो किडनी के लिए जानकार माने जाते हैं उनसे एबीपी न्यूज़ ने बात की.

डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद ने बताया कि उस व्यक्ति को किडनी डोनेट नहीं करनी चाहिए ब्लड प्रेशर की बीमारी है या ब्लड प्रेशर हमेशा बढ़ा रहता. मधुमेह है या फिर खुद उसे किडनी में प्रॉब्लम है. किडनी डोनेट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए. उसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए. जिस तरह ब्लड डोनेट में ग्रुप मैच करते हैं उसी तरह से किडनी डोनेट में भी ब्लड ग्रुप का मैच होना आवश्यक है.

जवान और स्वस्थ व्यक्ति ही दें किडनी

नवीन चंद्र प्रसाद ने बताया कि किडनी डोनेट के लिए एक महत्वपूर्ण जांच करानी पड़ती है जिसे एचएलए टाइपिंग कहा जाता है. यह जांच बहुत जरूरी है. इस टेस्ट को ब्लड से किया जाता है. इस जांच के बाद डॉक्टर निश्चिंत हो जाते हैं कि किडनी जिसे भी मिलती है वह पूरी तरह काम करेगा. एक सवाल पर कि रोहिणी आचार्य को किडनी डोनेट करना कितना सही होगा? किस उम्र के लोगों को देना चाहिए. इस पर कहा कि छोटी उम्र के बच्चे या ज्यादा उम्र वाले को किडनी डोनेट नहीं करनी चाहिए. कोई जवान व्यक्ति अगर पूरी तरह स्वस्थ है तो वह किसी को भी किडनी डोनेट कर सकता है. वह पूरी तरह कारगर होगा. डॉक्टर के संपर्क में दोनों को रहना आवश्यक है. 

सिर्फ ऑपरेशन महत्वपूर्ण नहीं

किडनी मिल जाने से खराब किडनी वाले पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं लेकिन सिर्फ ऑपरेशन ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि डॉक्टर के संपर्क में हमेशा बने रहना जरूरी है. बराबर जांच कराते रहने होगा. डॉ. एनसी प्रसाद ने बताया कि किडनी डोनेट करने वाले को भी ब्लड प्रेशर और यूरीन की जांच हमेशा करानी होगी. क्योंकि अगर ब्लड प्रेशर बढ़ता है और यूरीन में कोई प्रॉब्लम होती है तो किडनी डोनेट करने वाले की परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए कोई भी गलती करने से बचें.

यह भी पढ़ें- RJD State President: जगदानंद सिंह बने रहेंगे RJD के प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली में लालू यादव ने दूर की नाराजगी