पटना/रांची: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अब अपना इलाज कराने विदेश जा सकेंगे. कहा जा रहा है कि जल्द ही वे डॉक्टर से इसको लेकर सलाह और अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. मंगलवार को सीबीआई (CBI) के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट जारी करने का आदेश दे दिया.


लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के पांच मामलों में जमानत पर हैं. कोर्ट में यह आवेदन दुमका कोषागार से जुड़े कांड संख्या आरसी 38ए/96 मामले में किया गया था. बताया गया कि पासपोर्ट की वैधता खत्म होने वाली है और उसका नवीनीकरण कराना है. इसी संबंध में कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दिया जाए जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में डॉक्टर का हो गया पकड़ौआ विवाह! इलाज करने के लिए घर से निकला था, रास्ते में हो गया 'अपहरण'


लालू यादव के वकील ने क्या कहा?


बता दें कि पासपोर्ट नवीनीकरण के बाद लालू प्रसाद यादव किडनी का इलाज कराने के लिए विदेश जा सकेंगे. लालू के वकील प्रभात कुमार का कहना है कि 1996 में ही आरजेडी सुप्रीमो का पासपोर्ट कोर्ट में जमा किया गया था जब चारा घोटाला मामले में उन्हें जमानत मिली थी. इससे पहले भी जरूरत पड़ने पर लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज किया जा चुका है.


अभी पटना में हैं लालू प्रसाद यादव


लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. इस संबंध में कई बार उनकी ओर से इसके बारे में कोर्ट को भी बताया गया है. राज्यसभा को लेकर टिकट के बंटवारे के समय लालू प्रसाद यादव पटना आए थे. तब से वो पटना में ही हैं. इसी बीच उन्होंने कई बार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की है.


यह भी पढ़ें- Murder in Bihar: गोपालगंज में रास्ते के विवाद में युवक की हत्या, घटना के बाद दो पक्षों में तनाव, गांव में पुलिस बल तैनात