MLC Urmila Thakur: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भगवान हैं. यह बात आरजेडी के कई कार्यकर्ता पहले भी कह चुके हैं, लेकिन अब भगवान भोलेनाथ की तुलना लालू प्रसाद यादव से कर दी गई है. आरजेडी के एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने मुजफ्फरपुर में बीते मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान भगवान भोलेनाथ की व्याख्या की और इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भगवान शिव के बाद कोई दूसरा शिव है तो वह लालू प्रसाद यादव हैं.

उर्मिला ठाकुर ने लालू यादव को लेकर क्या कहा?

उर्मिला ठाकुर ने अपने भाषण में कहा कि सही मायने में अगर कलयुग का कोई भगवान रहे तो वह बाबा भीमराव अंबेडकर थे, जिन्होंने हमें अधिकार दिया और उसको अमली जामा पहनाने का काम जो किया. उस शख्स का का नाम लालू प्रसाद यादव है, जिनके दरबार में भगवान शिव की तरह सभी लोगों की जगह है. किसी को अपमानित नहीं होना पड़ता है.

उर्मिला ठाकुर ने आगे कहा कि जिस तरह मर्यादा पुरुषोत्तम राम का स्थान आज तक कोई नहीं लिया, भगवान कृष्ण का स्थान कोई नहीं लिया. कबीर का स्थान कोई नहीं ले पाया. उसी तरह बहुत सारे विधायक, मंत्री, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति बने, लेकिन लालू प्रसाद यादव का स्थान ना कोई लिया है और न कोई लेने वाला है. हम लोग गरीब गुरुबा के भगवान शिव हैं तो शिव के बाद एक थे अंबेडकर साहब जो चले गए और और उनके बाद कोई दूसरा  शिव भगवान है तो वह लालू प्रसाद यादव है.

लालू यादव की तुलना भगवान भोलेनाथ से 

वहीं उर्मिला ठाकुर का बयान भगवान शिव के बाद लालू प्रसाद यादव कलयुग में शिव भगवान है इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि टिकट लेने के लिए लालू यादव के पास कई लोग चापलूसी कर रहे हैं. पहले तो उन्हें भारत रत्न देने की मांग हो रही थीं. अब यह एमएलसी ने उनकी तुलना भगवान भोलेनाथ से कर दी है, जो यह बेवकूफी तो है ही साथ ही साथ सनातन धर्म का अपमान भी है. अगर लालू भगवान हैं तो उनका मंदिर वह क्यों अपने घरों में नहीं बनवा देते हैं. 

ये भी पढ़ें: 7 जुलाई को जन सुराज जॉइन कर रहे मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर को लेकर कह दी बड़ी बात