पटनाः आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार की सुबह एक अलग अंदाज में दिखे. वो बीते मंगलवार की रात से ही जिद कर रहे थे कि उन्हें अपनी पुरानी जीप चलानी है. हालांकि जीप बनने के लिए गई थी इसलिए वो रात भर पूछते रहे कि जीप कब आएगी. बुधवार की सुबह जब जीप दिखी तो वो सीधे ड्राइविंग के लिए निकल पड़े. उनके इस अंदाज को देखकर लोग बस यही कह रहे थे कि दिल तो बच्चा है जी. 


दरअसल, आसपास बैठे जितने भी लोग थे उनमें से किसी को यह अंदाजा नहीं था कि लालू यादव जीप चलाने के लिए खुद ही अकेले निकल जाएंगे. इस दौरान कई विधायक भी मौजूद थे.



विधायक डब्लू सिंह, रामविलास पासवान के दोनों दामाद भी मौके पर ही थे, लेकिन लालू यादव अकेले ही निकल पड़े. महिंद्रा की यह पुरानी जीप उनकी सबसे पहली गाड़ी है. सोशल मीडिया पर लालू यादव ने इस वीडियो को पोस्ट भी किया है. 






यह भी पढ़ें- बिहारः BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा- 'रखवाला' ही बिकवा रहा शराब, कृषि कानून की तरह ये भी वापस ले सरकार


चिड़ियाघर तक जाना चाहते थे लालू


लोगों ने कहा कि लालू यादव जब जीप लेकर निकले तो मेन गेट बंद था. इसके बाद उन्होंने आवाज देकर गेट को खोलने के लिए कहा. यह सब देख लोग उनके पीछे-पीछे निकल पड़े. कुछ लोग जीप पर भी चढ़ गए. लालू यादव चिड़ियाघर तक जाना चाहते थे लेकिन उसके पहले ही उनसे वापस मोड़ लेने के लिए कहा गया. लालू यादव ने वीडियो को खुद ही ट्विटर पर शेयर किया है. लालू ने ट्वीट कर लिखा, “आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया. इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं. आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे.


इस जीप की सवारी कर चुके हैं कई नेता


आपको बता दें कि लालू यादव की यह सबसे पहली जीप है जिसे उन्होंने खरीदा था. जब कभी जीप खराब होती थी तो इसे बनवाने के लिए लालू यादव पटना के ही एक गैरेज में जाते थे. इसी गैरेज में मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचते थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी, शरद यादव समेत कई बड़े नेता सवारी कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- लालटेन की ‘रोशनी’ से CM नीतीश कुमार के विकास को ढूंढेंगे लालू यादव, MLC के लिए होने वाले चुनाव पर दिया बड़ा बयान