पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार (05 नवंबर) को मुजफ्फरपुर में आयोजित सभा में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया. इस पर जेडीयू की ओर से अमित शाह को जवाब मिल गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि 2005 में ज्यादा संख्या में कौन था? 2010 में नीतीश कुमार अकेले सरकार बना सकते थे. 115 सीट जीते थे. बाद में तीन लोग आ गए तो यह संख्या 118 हो गई, लेकिन नीतीश कुमार ने आपको अपने कंधे पर चढ़ाया. कंधे पर चढ़ाकर चलाया कि गठबंधन का साथी कोई कमजोर है तो उसको कंधे पर चढ़ाएं.


ललन सिंह ने सवाल किया कि आपने 2020 में क्या किया? हमारी पार्टी के एक नेता को मिलाकर आपने नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश की. जब नीतीश कुमार को जनाधार से कमजोर नहीं कर सके तो षड्यंत्र करके कमजोर किया. एक पार्टी को खड़ा करके जनता दल यू की सीट को हरवाने का काम किया. उसमें हमारी पार्टी के एक नेता आपके सहयोगी हो गए जिस पर नीतीश कुमार ने भरोसा किया था.


ललन सिंह बोले- 'आपका चरित्र ही दोहरा है'


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह को जितनी बार आना है आएं. हमलोग स्वागत करते हैं. जातीय गणना की रिपोर्ट पर कहते हैं कि बीजेपी साथ थी. जेडीयू के 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलकर देश भर में इसे करवाने के लिए कहा था और आज आप ऐसा बोल रहे हैं. आपका चरित्र ही दोहरा है. आपने जातीय गणना रुकवाने के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर करवाई. यहां से खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट गए.


जातीय सर्वे की रिपोर्ट को बताया 100 फीसद सही


जातीय सर्वे के आंकड़ों को ललन सिंह ने 100 फीसद सही बताया. कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो आप (अमित शाह) एलान कर देते आज कि देश भर में जातीय आधारित गणना करवाएंगे और जो गलत आंकड़ा आप बिहार का बता रहे हैं उसको सही कर देते. आपको ईमानदारी से कहना चाहिए कि आपने इसको रोकने की कोशिश की थी.


ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं. नीतीश कुमार से सशक्तिकरण के बारे में समझिए. आप कह रहे हैं कि महिला आरक्षण का बिल लाए हैं. कौन सा बिल लाए हैं? खोदा पहाड़ निकली चुहिया. कब लागू होगा? आपने संसद का विशेष सत्र बुलाया अपनी महिमामंडन करने के लिए. आप दिसंबर वाले सत्र में लाते, विशेष सत्र की क्या आवश्यकता थी?


'नीतीश कुमार ने जो वादा किया उसे कर रहे पूरा'


जेडीयू नेता ने आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2014 के चुनाव में जो वादा किया था उसको बताना चाहिए. प्रधानमंत्री ने वादा किया और आपने चुनाव के बाद कहा कि ये सब चुनावी जुमला है, जबकि नीतीश ने जो वादा किया वो पूरा हो रहा है. बिहार की जनता सब समझ रही है कि आपका चरित्र क्या है. आप सब जुमलेबाजी हैं.


ललन सिंह ने कहा कि पटना से ही सांसद हैं जो कह रहे थे कि हमारे घर में कोई ब्यौरा लेने नहीं आया तो जिलाधिकारी ने सारा डेटा निकालकर रख दिया. अमित शाह ने कहा बिहार में गैंगवार हो रहा है इस पर ललन सिंह ने कहा मणिपुर में क्या हो रहा है? आज तक तो नहीं बोले. देश-विदेश में मोदी-मोदी का नारा लगवाते रहते हैं फिर मणिपुर का दौरा क्यों नहीं करते?


यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: बिहार में गरजे अमित शाह, कहा- भ्रष्टाचार करने वालों के साथ नीतीश कुमार सत्ता का राज भोग रहे