Bihar News: राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) अब जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से मुक्त हो गए हैं. बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) के मुताबिक वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा जताई थी.अब चूंकि सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है तो ललन सिंह ने तुरंत ही अपना सोशल मीडिया बायो चेंज कर दिया है. इसमें उन्होंने खुद को 'लोकसभा में जेडीयू का नेता' लिखा है. आइए जानते हैं 'एक्स' के बायो में ललन सिंह ने और क्या बदलाव किया है. 


पहले अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल में ललन सिंह ने बायो में जेडीयू का नेशनल प्रेसिडेंट, आवास एवं शहरी मामलों के चेयरपर्सन और मुंगेर का सांसद लिखा था. वहीं शुक्रवार को बायो में बदलाव करते हुए उन्होंने नेशनल प्रेसिडेंट शब्द को हटा दिया है और 'लोकसभा में जेडीयू का नेता' जोड़ दिया है. 




एक दिन पहले तक इस्तीफे की खबर से करते रहे इनकार
जनता दल यूनाइटेड ने शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई. बैठक में ललन सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की जिसे स्वीकार कर लिया गया. हालांकि जब उनके इस्तीफे की अटकलें चल रही थीं तो उस वक्त ललन सिंह ने इससे इनकार कर दिया था. यहां तक पार्टी के दूसरे नेता भी कह रहे थे कि यह बीजेपी की फैलाई खबर हैं. लेकिन शुक्रवार को खुद जेडीयू ने अटकलों को सच साबित कर दिया. 




सभी मिलकर करेंगे काम- नीतीश कुमार
पार्टी की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित किया. नीतीश ने कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष के पद को स्वीकार कर लिया है और सभी मिलकर आगे काम करेंगे. जेडीयू में हुए इस बदलाव का सहयोगी कांग्रेस और आरजेडी ने स्वागत किया है, कांग्रेस ने कहा कि नीतीश ही जेडीयू का चेहरा है तो अच्छी बात है कि उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली है. इससे बिहार की जनता खुश है. 


ये भी पढ़ें-  JDU की बैठक में नीतीश कुमार का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- 'हमारे काम की चर्चा...'