Murder in Lakhisarai: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार (18 मई) की सुबह-सुबह मां-बेटी को गोली मार दी. इस घटना में बेटी की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. मामला बिहार के लखीसराय जिले का है. नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने मां-बेटी को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.


घटना के पीछे बताई जा रही है पुरानी रंजिश


पुलिस के मुताबिक, मामला धर्मरायचक गांव का है. दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है और इसमें अब तक तीन-चार घटनाएं हो चुकी हैं. बताया जाता है कि शनिवार को बदमाशों ने रामजी यादव के घर पर गोलीबारी की है. इसमें रामजी यादव की विवाहिता पुत्री बसंती कुमारी की मौत हो गई एवं उसकी मां लाछो देवी गोली लगने से घायल हो गई.


चार दिन पहले भी एक बच्ची गोली से हुई थी घायल


पीड़ित परिवार रामजी साव के पुत्र अशोक साव, मनोज साव और अन्य लोगों पर आरोप लगा रहा है. जानकारी के अनुसार चार दिन पहले भी इस विवाद में एक बच्ची को गोली लगी थी, जिसमें वह घायल हो गई थी. अब शनिवार को फिर गोलीबारी हुई है.


जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम: पुलिस अधीक्षक


इस पूरे मामले में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है. उन्होंने माना कि स्थानीय स्तर पर मामले की जांच और कारवाई में कोताही बरती गई है. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है. पूर्व में भी इसे लेकर नगर थाना में तीन-चार मामले दर्ज किए गए थे. एक-दूसरे की जमीन पर जाने को लेकर विवाद होता रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में शामिल सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


यह भी पढ़ें- Patna Crime: 'हम डर गए थे इसलिए...', प्रिंसिपल ने कबूल किया गुनाह, पटना में छात्र मौत मामले में मां बेटा गिरफ्तार