Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के पिता ने युवक को जिंदा जलाकर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि हलसी थानाक्षेत्र के बेला गांव में हुई घटना के संबंध में प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है.

हलसी थाना प्रभारी रंजीत रंजन ने बताया कि मृतक का नाम संदीप कुमार (18) है. उन्होंने बताया कि शव को पानी भरे गहरे गड्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम संबंध हैं. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पिता धर्मेंद्र राम और उनकी बेटी निशा कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

लड़की के पिता ने कबूला गुनाहथाना प्रभारी ने बताया कि संदीप के पिता अरविंद कुमार ने 25 जनवरी को पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के पिता ने पूछताछ के दौरान संदीप की पिटाई करने, गला घोंटकर और जलाकर हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में फेंकने की बात कबूल कर ली.

शव को जलाकर पानी से भरे गड्ढे में फेंकापूरी घटना 25 जनवरी को रात की बताई जा रही है. संदीप कुमार पुत्र अरविंद कुमार चौरसिया अपनी प्रेमिका के घर मिलने के लिए पहुंचा था. इस दौरान लड़की के पिता धर्मराज राम और अन्य परिजनों ने उसे देख लिया. जिसके बाद संदीप की बेरहमी से पिटाई की गई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. अपने अपराध को छुपाने के लिए युवक संदीप के शव को आरोपियों मे पुआल में जलाकर गांव के बहार पानी से भरे नाले में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में 1 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, आज 15 जिलों में येलो अलर्ट, हाजीपुर का AQI 350 पार