मुजफ्फरपुर: कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Elections) में अब बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को प्रत्याशी केदार गुप्ता के नॉमिनेशन में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने बिहार सरकार पर खुला वार किया. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि जिन लोगों ने भी बिहार को बर्बाद किया, शराब सिंडिकेट चलाकर गरीबों का अनाज छीना. वही लोग आप सभी के सामने फिर से प्रत्याशी बनकर आए हैं. नीतीश जी को कभी शराब तस्कर तो कभी शराबी ही टिकट के लिए मिलता है. शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि विपक्ष मुसलमानों को बीजेपी से डरा कर वोट लेती है.


बीजेपी बनाम सिंडिकेट का है चुनाव


आगे जायसवाल ने कहा कि जैसे 2015 में आप लोगों ने उन्हें हराया उसी प्रकार फिर से एक बार और जवाब दें. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार कुढ़नी की जनता 30 हजार से अधिक मतों द्वारा जीत दिलाएगी. यह लड़ाई विकास और विनाश के बीच में है. मैं पूछता हूं घोटालेबाज और सिंडीकेट वाले लोग ही नीतीश कुमार जी क्यों पसंद आते हैं? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि कुढ़नी में शराब सिंडिकेट के द्वारा प्रत्याशी का चुनाव किया गया है. गोपालगंज में भी शराब सिंडिकेट चलाने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया था. कुढ़नी में शराब सिंडिकेट द्वारा चयन करने के बाद प्रत्याशी का चुनाव किया गया है. कुढ़नी में होने वाला चुनाव बीजेपी बनाम सिंडिकेट से है. इसमें हम ही जीतेंगे.


बीजेपी का उद्देश्य विकास जेडीयू-आरजेडी डराकर मुस्लिम वोट लेती


पूर्व मंत्री बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया की आरजेडी और अन्य पार्टी मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर वोट लेती है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सच्चा मुसलमान केवल खुदा से डरता है. सच्चा मुसलमान खुदा के अलावा दूसरे किसी से नहीं डरता. उन्होंने बताया कि आरजेडी और अन्य पार्टियां बीजेपी का डर दिखाकर मुसलमानों से वोट लेती है.


उन्होंने कहा कि मैं एक सच्चा मुसलमान हूं और मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरता इसलिए मैं बीजेपी के साथ हूं. आगे कहा कि अन्य पार्टियां बीजेपी का डर मुसलमानों को दिखलाती हैं. उसी तरह से मैं बीजेपी के सबसे करीब हूं तो सबसे पहले बीजेपी को मुझे खा जाना चाहिए था. .ही कारण है कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है. बीजेपी का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास करना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Film Shooting: बिहार बनेगा फिल्म शूटिंग का नया डेस्टिनिशेन! आएंगे बड़े-बड़े स्टार्स, ये कदम उठा रही है राज्य सरकार