पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा (Kurhani Vidhan Sabha Election) सीट को लेकर सरगर्मी तेज है. हाल ही में मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव (Gopalganj By Elections) हुए. गोपालगंज में आरजेडी हारी तो कहा गया कि इसमें ओवैसी फैक्टर का बड़ा हाथ रहा. अब कुढ़नी उपचुनाव में भी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) गेम करने वाली है. वह अपने उम्मीदवार की तलाश कर रही. बुधवार को एआईएमएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. बिहार की बड़ी पार्टी आरजेडी (RJD Bihar) और जेडीयू (JDU) महागठबंधन के लिए ये फिर से खतरे की घंटी है. 

कुढ़नी में होगा खेला उपचुनाव दिलचस्प

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में दिसंबर में उपचुनाव है. इसका खेल भी दिलचस्प हो गया है. महागठबंधन का खेल बिगाड़ने के लिए एआईएमआईएम फिर तैयार है. पार्टी अपने प्रत्याशी की तलाश में है. पार्टी का दावा है कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में उनका वोट बैंक है. महागठबंधन की बड़ी पार्टियों को मात देने के लिए वह पूरी तरह से तैयारी कर रही. एआईएमएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में लड़ने के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है. हमने प्रत्याशी के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है. जल्द ही पार्टी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.

12000 वोट लेकर गोपालगंज में एआईएमआईएम ने बिगाड़ा था आरजेडी का खेला

हाल में संपन्न हुए मोकामा और गोपालगंज सीट में एक आरजेडी और दूसरी बीजेपी ने जीत दर्ज की. गोपालगंज में आरजेडी हार गई. फैक्टर ओवैसी की पार्टी बनी. एआईएमआईएम को 12 हजार वोट मिले थे. लगभग आरजेडी का वोट काट लिया. पार्टी की ओर से वहां अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया उम्मीदवार थे. जिनको 12 हजार वोट मिले. ऐसे में पार्टी ने कुढ़नी में भी अपना कैंडिडेट उतारने का फैसला किया है. अब यहां भी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

2020 में नहीं लड़ी थी पार्टी

साल 2020 में कुढ़नी सीट से एआईएमआईएम नहीं लड़ी थी. आरजेडी के अनिल सिंह ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को हराया था. साल 2020 में बीजेपी और जेडीयू एक साथ गठबंधन में थी. इस बार जेडीयू आरजेडी के साथ है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कुमार इस साल अपनी पत्नी को आरजेडी से टिकट दिलाने के लिए जोर लगा रहे. एलटीसी घोटाले के कारण उनकी विधायिकी चली गई थी. अब वह पत्नी को आगे करना चाह रहे. वहीं पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने भी ललन सिंह से मुलाकात की है. जेडीयू की ओर से कुढ़नी में प्रत्याशी उतारने की बात कही जा रही. सभी कुढ़नी में चुनाव की तैयारी कर रहे.

तेजस्वी पहले ही ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बता चुके हैं

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उपचुनाव परिणाम आने के वक्त ओवैसी को बीजेपी की बी टीम कहा था. गोपालगंज में आरजेडी के मोहन गुप्ता को बीजेपी की कुसुम देवी ने 2,281 वोटों से हराया था. इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल रही. अब फिर से कुढ़नी में तेजस्वी का खेला एआईएमआईएम के उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं.

आठ दिसंबर को कुढ़नी में वोटिंग

बता दें कि मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. 17 तक नामांकन है. 18 और 21 नवंबर को नामांकन वापसी का डेट. वहीं पांच दिसंबर को मतदान होगा जिसकी आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी. यहां पूर्व में आरजेडी के अनिल कुमार विधायक थे. एलटीसी घोटाले में नाम आने के कारण उनकी विधायिकी चली गई. इसके कारण चुनाव हो रहा.

यह भी पढ़ें- Kurhani Vidhan Sabha: 'गणित' से समझें कुढ़नी विधानसभा सीट का 'हिसाब-किताब', दावेदारों में इन नामों की चर्चा