Cororna Vaccination: दुनियाभर में कोरोना की चौथी लहर अपना असर दिखा रही है. वहीं अब भारत में भी एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आते दिख रहे हैं और चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है. हालांकि देश में बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की वजह से हॉस्पिटलाइजेशन रेट काफी कम है. हालांकि अभी भी भारत में ज्यादातर राज्यों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है. आपको बताते हैं कि किस राज्य में अभी कितना वैक्सीनेशन का काम बाकी है.


मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां अभी तक 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. अभी भी करीब 39 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज पेंडिंग है.


उधर राजस्थान में वैक्सीनेशन की बात करें तो अभी तक 5 करोड़ 60 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 4.67 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. हालांकि अभी भी करीब 93 लाख टीके लगने अभी बाकी हैं.


पंजाब की बात करें तो 2.35 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1.81 करोड़ दूसरी डोज लग चुकी हैं. अभी भी करीब 54 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज पेंडिंग है.


Loudspeaker Row: यूपी में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई तेज, जानिए- लखनऊ, प्रयागराज समेत बड़े शहरों के आंकड़े


बिहार की बात करें तो ये आंकड़ा 6.98 करोड़ है और 5.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है जबकि 1.23 करोड़ लोगों को अभी टीके लगने बाकी है.


महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है और 7.2 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. वहीं 1.82 करोड़ वैक्सीनेशन बाकी है.


हरियाणा में 2.33 करोड़ लोगों को पहली डोज लग चुकी हैं वहीं 1.88 करोड़ लोगों दूसरी डोज लग चुकी है जबकि 45 लाख दूसरी डोज बाकी हैं.


दिल्ली में अभी तक 1.79 करोड़ लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 1.47 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लग चुकी और अभी 2 लाख लोगों को दूसरी डोज लगनी बाकी है.


झारखंड में करीब 2.3 करोड़ पहली डोज और 1.59 करोड़ दूसरी डोज लग चुकी हैं और करीब 72 लाख दूसरी डोज अभी भी पेंडिंग हैं.


छत्तीसगढ़ में दो करोड़ से ज्यादा फर्स्ट डोज लगाई जा चुकी है और 1.78 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज ले ली है. वहीं 27 लाख दूसरी डोज अभी भी बाकी हैं.


हिमाचल में अभी तक 65 लाख पहली डोज और 62 लाख दूसरी डोज लग चुकी हैं. करीब पांच लाख लोगों को दूसरी डोज लगनी बाकी हैं.


चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 15 लाख पहली डोज और 9 लाख दूसरी डोज लग चुकी हैं. वहीं करीब 6 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज अभी बाकी है.


Basti News: एक सप्ताह बाद अखंड अपहरणकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख मांगी थी फिरौती