Bihar Politics: AIMIM से पूर्व विधायक कमरुल हुदा आरजेडी में हुए शामिल, असदुद्दीन ओवैसी पर लगाए ये आरोप
Bihar News: किशनगंज में एआईएमआईएम से कमरुल हुदा विधायक रह चुके हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने बीजेपी और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला.

किशनगंज: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गया है. जिले में एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी से पूर्व विधायक शुक्रवार को आरजेडी (RJD) में शामिल हो गए. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व विधायक कमरुल हुदा ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ आरजेडी का दामन थाम लिया. किशनगंज के स्थानीय सर्किट हाउस में मंत्री शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इस दौरान कमरुल हुदा ने कहा की सीमांचल का विकास आरजेडी ही कर सकती है. असदुद्दीन ओवैसी नहीं कर सकते हैं. वहीं, इस मौके पर कमरुल हुदा के समर्थक काफी संख्या में पहुंचे हुए थे.
आरजेडी के मंत्री ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा कि कमरुल हुदा के आरजेडी में शामिल होने से आगमी चुनावों में पार्टी मजबूत होगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपनी विफलताओं को बिहार सरकार पर थोपने का कार्य नित्यानंद राय कर रहे हैं. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा के दिए गए बयान पर आरजेडी मंत्री ने कहा कि किसी को कुछ भी कहने का अधिकार है, वह कह सकता है. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. वहीं, कमरुल हुदा ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पर भी जमकर निशाना साधा.
एआईएमआईएम ने कर दिया था निष्कासित
बता दें कि सीमांचल में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का खाता खोलने वाले किशनगंज के पूर्व विधायक कमरुल हुदा को पार्टी ने पिछले साल निष्कासित कर दिया था. पार्टी ने हुदा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया था. कमरुल हुदा ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि कमरुल हुदा कहते रहे हैं कि उन्हें एआईएमआईएम ने निष्कासित नहीं किया था. उन्होंने खुद पार्टी को इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा वासियों को ईद पर्व को लेकर बड़ी राहत, रात्रि 12 बजे तक अब खोल सकेंगे दुकान, लागू रहेगी धारा 144
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















