Tamatar Jaisan Galiya Video Song: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav ) का एक और गाना इन दिनों ट्रेंडिंग में है. हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का नया गाना 2023 का है जो यूट्यूब पर 31 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने के बोल हैं 'टमाटर जइसन गलिया' जिसे खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज (Bhojpuri Shilpi Raj) ने गाया है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.


खेसारी लाल यादव के साथ वीडियो में सपना चौहान ने डांस किया है. खेसारी और सपना चौहान की केमिस्ट्री जोरदार दिख रही है. यही वजह है कि गाना रिलीज होने के बाद यह वायरल हो रहा है. गाने को तीन जनवरी को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को रविवार (15 जनवरी 2023) तक आठ मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है.



खेसारी लाल यादव ट्रेंडिंग स्टार


खेसारी लाल यादव के गाने को दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं कि वो खूब वाहवाही भी बटोर रहे हैं. यूट्यूब पर एक यूजर ने खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार कहा और लिखा कि भैया के आगे कोई नहीं है. बता दें कि खेसारी लाल यादव के कई गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं. कई गानों को मिलियन में व्यूज मिल चुका है. एक बार फिर वो सपना चौहान के साथ धमाकेदार गाना लेकर आए हैं. सपना चौहान ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.


गाने का बोल विजय चौहान ने लिखा है जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. वीडियो एडिटर पवन पाल हैं. इसके अलावा खेसारी लाल यादव का एक गाना दूसरे नंबर पर भी ट्रेंडिंग में है. गाने का टाइटल झगड़ा 2.0 है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.


यह भी देखें- Bhojpuri Actresses Education: अक्षरा से लेकर मोनालीसा तक, जाने- लाखों दिलों पर राज करने वालीं ये एक्ट्रेसेज कितनी पढ़ी-लिखी हैं?