पटनाः बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों में चुनाव से पहले लोक कलाकारों के गीत आने शुरू हो जाते हैं. पंचायत चुनाव की बात करें या फिर विधायकों के चुनाव की, अक्सर प्रचार के लिए गीत तैयार कराए जाते हैं. बिहार में विधान परिषद का चुनाव होना है और एक बार फिर इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. भोजपुरी के स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक गाना चुनाव को लेकर ही रिलीज किया गया है. गाना रिलीज होने के बाद धमाल मच गया है. इस गाने को आरजेडी नेता अनिल सम्राट के लिए तैयार किया गया है.  


इस गाने के बोल हैं- ‘लालू बिना चालू ई बिहार ना होई’. 11 जनवरी को यूट्यूब पर इसे रिलीज किया गया है. इस गाने को अब तक 13 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने जबकि आर्या शर्मा ने संगीत दिया है. गाने को आदिशक्ति फिल्म ने रिलीज किया है. खेसारी लाल के गाने में शिक्षा, व्यापार और रोजगार पर सवाल उठाए गए हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि बिहार में तेजस्वी के बिना सुधार नहीं हो सकता है. 



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी ने कहा- मिट्टी में मिल जाएगी मुकेश सहनी की पार्टी, गठबंधन में रहना है तो योगी-योगी करना होगा 


कौन है अनिल सम्राट?


बताया जाता है कि विधान परिषद चुनाव के लिए अनिल सम्राट की दावेदारी आरजेडी में मजबूत है. उनकी लड़ाई राधा चरण सेठ से है. कहा जा रहा है कि राधा चरण सेठ को हराने के लिए तेजस्वी भी अपनी ताकत लगा रहे हैं. ये वही अनिल सम्राट हैं जिन्होंने तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल को बधाई देने के लिए पटना में कई बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए थे. अनिल भोजपुरी फिल्मों में पैसा लगा चुके हैं. कई फिल्मों में उन्होंने खुद काम भी किया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार के इन 20 जिलों में एक दिन में आए सौ से भी ज्यादा मामले, पटना में अकेले दो हजार के पार