Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या की चर्चा देश भर में हो रही है. इस हत्या के आरोप में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके अलावा चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हत्याकांड के मामले में मेघालय की पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस बीच चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने क्लास में पढ़ाने के दौरान व्यंग्य करते हुए इस पूरे मामले पर काफी कुछ कह दिया.
'मेघालय ले जाकर धकेल दी नीचे, बिचारा उलट गया'
खान सर ने राजा रघुवंशी को सीधा लड़का बताया. पढ़ाने के दौरान बच्चों से कहा, "क्या कहिएगा छोड़िए… उसको ले जाकर पहाड़ से फेंकवा दी नीचे. बिचारा मर गया. दिखा दी कि हम भी मर गए और भाग गई ड्राइवर के साथ... शादी का एक ही महीना हुआ था. मेघालय ले जाकर धकेल दी नीचे, बिचारा उलट गया."
'लगता है कि भगवान का अवतार उठाकर ले आए हैं...'
खान सर ने कहा, "राजा बिचारा सीधा लड़का था. अभी नीला ड्रम शांत हुआ नहीं कि पहाड़ पर से फेंकवा दी." खान सर ने लड़कों की भी क्लास लगाई. ठेंठ अंदाज में खान सर ने कहा, "आज कल लइको लोगों का त ढेर उतरइनी न है…हई खालअ… हई पीलS… ल त उलाट देलस, जा…" उन्होंने कहा कि लड़कों को लेकर कहा कि लगता है आज कल कि भगवान का अवतार उठाकर ले आए हैं. उन्होंने कहा, "सम डिस्टेंस इज गुड फॉर हेल्दी रिलेशन" (स्वस्थ रिश्ते के लिए कुछ दूरी अच्छी है).
क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. 20 मई को ये दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे. इसके बाद 2 जून को राजा का शव बरामद किया गया था. अब सोनम समेत पांच आरोपी मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं. इसमें सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है. इन लोगों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जा चुका है. ये सभी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताने में लगे हैं. सोनम ने पति राजा की हत्या में अपनी भूमिका की बात को स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Mahagathbandhan Meeting: …तो CM फेस पर लग जाएगी मुहर? तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आज महागठबंधन की बैठक