Khagaria News: बिहार में भले ही सत्ता परिवर्तन हो गया हो लेकिन अपराधियों का मनोबल अब भी सातवें आसमान पर है. सरकार अधिकारियो का तबादला कर दे लेकिन अपराधियों का मनोबल नहीं टूट रहा है. ताजा मामला प्रदेश के खगड़िया जिले का है जहां, अपराधियों का तांडव देखने को मिला. यहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मारकर घायल कर दिया. 

दरअसल, ये पूरा मामला परबत्ता थाना के अगुवानी गांव का है, जहां दो परिवारों में कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों का मामला कोर्ट में चल रहा था. इसी कारण दोनों पक्षों में कई बार मारपीट की भी नौबत हो चुकी है. वहीं इसको लेकर एक बार फिर गुरुवार को दोनों पक्षो में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एक ही परिवार के चार सदस्य को गोली लग गई. गोली लगते ही पुरे गांव में सनसनी फैल गईं. 

दो लोगों की हालत नाजुकवहीं गोली लगने के बाद चारों सदस्य घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पाकर पुलिसकर्मियों ने परबत्ता के पीएसी पहुंचाया, जहां घायल में दो की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया. 

स्पेशल टीम करेगी जांच जिले के नवनियुक्त एसपी सागर कुमार झा ने बताया कि परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी गांव में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था, इस मामले में कोर्ट में मामला लंबित है. इसी विवाद के चलते गोलीबारी हुई है, जिसमें चार लोग घायल हो गए. इन घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सागर कुमार ने आगे बताया कि इस संबंध में एक विशेष टीम को गठित कर दिया गया है आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Samastipur Crime: समस्तीपुर में 2 दुकानदारों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर, कारणों का खुलासा नहीं