कटिहार: बिहार के कटिहार में सात नवंबर को दिनदहाड़े बीजेपी नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा की हत्या हुई थी. इस मामले पर सियासत गरमा गई है. हत्या को लेकर बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने संजीव मिश्रा के हत्या में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का हाथ होने की संभावना जताई. साथ ही कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार में गुंडे लोग हैं. नीतीश कुमार अपराध पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल हैं. 


हत्या में आतंकियों का हाथ


उन्होंने कहा कि यह क्रूरतापूर्ण है. इस तरह से हत्या अफगानिस्तान में होती है हिंदुस्तान में नहीं. सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बिहार की सरकार में गुंडे लोग आ गए हैं. स्थिति चरमरा गई है. कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं रह गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह फेल हो चुके हैं. अब गवर्नमेंट में रूल ऑफ लॉ नहीं बचा है.


48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो चक्का जाम करेंगे


सम्राट चौधरी ने कहा कि 48 घंटे के अंदर अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 11 नवंबर को पूरे कटिहार में चक्का जाम करेंगे. सड़क से सदन तक बढ़ रहे अपराध के खिलाफ सरकार को जगाने का काम करेंगे.  उन्होंने कटिहार के आरक्षी अधीक्षक पर कारवाई करने की भी मांग की है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी समर्थित लोगों पर इस तरह से अत्याचार हो रहा. जिस तरह से हत्या की गई है उससे यही लग रहा कि ये एक आतंकवादी हमला हो.


घर के बाहर सिर में मारी गई थी गोली


आगे चौधरी बोले कि कटिहार काफी असुरक्षित हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के बाद भी इ कोई प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. लगातार यहां अत्याचार बढ़ रहे हैं. बता दें कि सात तारीख को बीजेपी नेता को घर के बाहर ही अपराधियों ने कई गोली मारी थी. संजीव मिश्रा वर्षों से भाजपा की राजनीति करते आ रहे थे और आमजनों में बहुत ही लोकप्रिय नेता माने जाते थे.


यह भी पढ़ें- CM Nitish Kumar: ‘50 प्रतिशत आरक्षण वाला दायरा भी बढ़ना चाहिए’, CM नीतीश ने फिर की जातिगत जनगणना की मांग