कटिहार: कटिहार में इस दिनों बाढ़ ने तबाही मचा कर रख दी है. जिले की लगभग सभी नदियां उफान पर है. सबसे अधिक महानंदा के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रहा है. कदवा प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है. रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई. मृतक नितिन कुमार राज और सरल कुमार उर्फ लक्की एक ही गांव रहने वाले थे.
घटना डंडखोरा थाना क्षेत्र के सिंधिया पुल के समीप की है. दोनों छात्र प्राणपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त थे. एक ही गांव में दो छात्रों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र कोचिंग से पढ़कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई, इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और युवक की खोजबीन शुरू कर दी. दोनों को पानी से बाहर निकाला गया. परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दोनों के बीच थी गहरी दोस्ती
घटना के बारे में नितिन कुमार राज और सरल कुमार उर्फ लक्की के परिजन ने बताया कि दोनों के बीच गहरी दोस्त थी. दोनों एक ही स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ते थे. कोचिंंग भी दोनों साथ-साथ पढ़ने जाया करते थे। रविवार की सुबह दोनों छात्र घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन अचानक डूबने की खबर मिली. सूचना मिलते ही सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे. खोजबीन करने के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला गया. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि कोचिंग से पढ़ने के बाद दोनों छात्र सिंधिया पुल के पास गए थे. इसी दौरान एक छात्र का चप्पल बाढ़ के पानी में गिर गया, जिसे निकालने के लिए दोनों डूब गए. दोनों में से किसी को तैरना नहीं आता था.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: CM के इस एक्शन पर RJD का बड़ा हमला, कहा- BJP कोटे के मंत्री राम सूरत राय पर कार्रवाई करें नीतीश कुमार