Kargahar Election Result 2025 Live: करगहर में जनसुराज के ऋतेश पांडेय चौथे नंबर पर, जदयू के बशिष्ठ सिंह जीते
ECI Kargahar Election Result 2025 Live: बिहार के रोहतास की करगहर सीट पर कांटे की लड़ाई दिखी. यहां पर कांग्रेस के संतोष मिश्रा, जदयू के वशिष्ठ सिंह और जनसुराज के रितेश पांडेय मैदान में थे.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 14 Nov 2025 06:41 PM
बैकग्राउंड
बिहार के रोहतास जिले की करगहर सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे...More
बिहार के रोहतास जिले की करगहर सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी ओर महागठबंधन ने संतोष मिश्रा और एनडीए ने वशिष्ठ सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है. इसके चुनाव परिणाम शुक्रवार (14 नवंबर) यानी आज आ रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की इस सीट पर रोमांचक मुकाबले में कौन जीत रहा है. करगहर की जनता ने इस बार अपना प्रतिनिधि किसे चुना है, इसका जवाब असल नतीजों में मिलने वाला है. करगहर में कितने प्रतिशत हुआ मतदान?करगहर विधानसभा सीट पर लगभग 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. इस चुनाव में यहां पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. ऐसे में देखना होगा कि 12 प्रत्याशियों में किसके हाथ जीत लगेगी. प्रत्याशियों में कांग्रेस ने संतोष मिश्रा, बसपा ने उदय प्रताप, जनसुराज ने रितेश रंजन पांडेय, जदयू ने वशिष्ठ सिंह और सीपीआई ने महेंद्र गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय के चुनाव लड़ने से समीकरण बेहद दिलचस्प हो गए हैं. सबकी निगाहें भोजपुरी गायक रितेश पांडेय पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव में वह क्या करने वाले हैं देखने लायक होगा.पिछले चुनावों पर एक नजरबात करें पिछले चुनावों की तो इस सीट पर साल 2010 और 2015 से जदयू ने जीत दर्ज की है. इसके बाद साल 2020 के चुनावों में यह सीट आरजेडी ने अपने कब्जे में ली. आरजेडी ने इस सीट को लगभग 4 हजार से ज्यादा के अंतर जीत ली थी. इन चुनावों के नतीजों से जाहिर होता है कि इस सीट पर किसी भी दल के लिए राह आसान नहीं होगी. देखना यह होगा कि क्या जदयू अपने गढ़ को वापस जीतने में कामयाब रहेगी या फिर आरजेडी एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी. इन सवालों के जवाब शुक्रवार शाम होते-होते लगभग सामने आ जाएंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
करगहर सीट पर जदयू के बशिष्ठ सिंह जीते
करहगहर सीट से जदयू नेता बशिष्ठ सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. 30 राउंड की गिनती में उन्होंने 35365 वोट से जीत हासिल की. वहीं जनसुराज के ऋतेश पांडेय 16203 पाकर चौथे नंबर पर रहे.