पटना: भागलपुर में रविवार को हुए पुल हादसे को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भागलपुर पुल हादसे का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है. भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल रविवार को गंगा नदी में गिर गया. इसे लेकर बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने साधा निशाना


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया '' भागलपुर में पुल डूब गया. चारे के खंभों पर टिके हुए बोझ की तरह गिरा और डूब गया. धर्म निरपेक्षता की रक्षा के लिए इस मामलें में इस्तीफ़ा मांगना अपराध. इस बारे में बात भी की तो आपको सांप्रदायिक माना जा सकता है.'' 



बता दें कि खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे इस पुल का एक हिस्सा देखते ही देखते रविवार को गंगा नदी में गिर गया. पुल गिरने से अचानक आई तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं एक साल पहले भी आंधी में पुल का कुछ हिस्सा ढह गया था, हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. साल 2014 में इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया था.


सीएम नीतीश ने दिए जांच के निर्देश


सीएम नीतीश कुमार ने मामले की विस्तृत जानकारी ली है, साथ ही उन्होंने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मामले में जांच के आधार पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. 


इसे भी पढ़ें: Bhagalpur Bridge Collapsed: पुल हादसे पर सामने आया सम्राट चौधरी का बयान, नीतीश सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप