कैमूर: यूपी और दिल्ली के बाद अब बिहार में भी बुलडोजर चलने लगा है. कैमूर जिले में अतिक्रमणकारियों पर बुधवार को बुलडोजर चला है. यहां मोहनिया थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरई गांव में स्कूल के एक एकड़ जमीन पर अतिक्रमण करके मकान बना लिया गया था, जिसे अंचलाधिकारी मोहनिया राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल की उपस्थिति में खाली करा लिया गया.
गौरतलब है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सरकार गंभीर है. लगातार अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देशित किया जा रहा है. सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रतिदिन अंचलाधिकारियों को रिपोर्टिंग भी करना है. इसी के तहत बुधवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.
स्कूल के लिए एक एकड़ सात डिसमिल जमीन किया गया था आवंटित
दरअसल, कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड से महज तीन किलोमीटर दूर दनियालपुर कुरई गांव में स्कूल के लिए एक एकड़ सात डिसमिल जमीन आवंटित किया गया है. सात डिसमिल जमीन पर विद्यालय का भवन बना है. वहीं, एक एकड़ जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया था. इसमें सात मकान बना दिए गए थे. अंचलाधिकारी की तरफ से अतिक्रमणकारियों को मकान तोड़कर जमीन खाली करने को बार-बार नोटिस भेजा जा रहा था, लेकिन जमीन खाली नहीं की गई.
ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबरः EOU की जांच में फंसे 2 और अधिकारी! चर्चित IAS रंजीत कुमार सिंह का भी नाम आया
अतिक्रमण के कारण लौट गई राशि
वहीं, बुधवार को अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा दलबल के साथ दनियालपुर कुरई गांव पहुंचे और सभी मकानों के अंदर से सारा सामान बाहर निकला गया. इसके बाद जेसीबी से सारे मकान तोड़ दिए गए. बता दें कि विद्यालय भवन बनाने और चारदीवारी निर्माण के लिए कई बार विद्यालय को राशि आवंटित की गई, लेकिन अतिक्रमण होने के कारण काम नहीं हो पाया और राशि फिर विभाग के पास वापस लौट गई.
पिछले डेढ़ साल से भेजा जा रहा था नोटिस
अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यालय के जमीन पर अतिक्रमण था. पिछले डेढ़ साल से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भेजा जा रहा था, लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई पहल नहीं किया गया. तब अंत में मजबूर होकर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग तो क्यों भड़क गईं शोभा अहोतकर? गंभीर आरोप लगाया, जवाब नहीं दे पाए SSP