गया: जेडीयू (JDU) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी (KC Tyagi) ने बयान दिया था कि 'राजनीतिक दल और जनता दोनों पलटू राम होते हैं. इस बयान पर गया में आज रविवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल पलटू राम नहीं होता है और जनता का पलटू राम होने का सवाल हीं नही है. यह हिंदुस्तान की प्रजातंत्र की व्यवस्था है कि संसार में हर तरह की बातें होती है, लेकिन हिंदुस्तान के जो वोटर हैं बहुत परिपक्व हो गए हैं, जो वोटर बहुत समझ-बूझ कर वोट करते हैं.


बिहार और भारत के जो वोटर्स हैं इसलिए उनके बारे में अगर पलटू राम की बात करते हैं तो मैं समझता हूं कि उनकी समझ में कहीं न कहीं गड़बड़ी है. 


'पार्टी बदलना जनहित की बात होती है'


जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां तक नेता लोगों की बात है तो नेता के बारे में हमें कहना है कि अगर कहीं विशेष बातें हो रही हैं जिससे समाज को घाटा हो रहा है वहां पर अगर नेता निर्णय लेता है तो उसके निर्णय को गलत नहीं कहा जाएगा. हो सकता है एक दो बार हो. सीएम महामाया आज से 50 वर्ष पहले कहा था कि अगर जनहित में हमको 50 बार भी पार्टी बदलना पड़े तो 50 बार पार्टी बदलेंगे. पार्टी बदलना जनहित की बात होती है. 


'केसी त्यागी सफेद चश्मा लगाकर देखें तो अच्छा रहेगा'


आगे पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां तक स्वार्थ की बात आती है तो जो जैसा देखेगा उसे वैसा दिखाई देगा. काला चश्मा अगर पहनेंगे तो सभी काला दिखेंगे. केसी त्यागी उसी प्रकार से गॉगल्स न लगावे सफेद चश्मा लगाकर देखें तो अच्छा रहेगा.


ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: तेजस्वी को लेकर लालू यादव की चाहत पर गिरिराज सिंह का कड़ा प्रहार, खुले दिल से की पीएम मोदी की तारीफ