पटनाः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban Bihar) के मुद्दे पर सियासत तेज है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) के बयान पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी ने हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा ने आपत्ति जताई है. पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को राज्‍यविरोधी बताया है. कहा कि मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए. 


दानिश रिजवान ने कहा, “बचौल जी जैसे लोग शराब माफिया के इशारे पर इस तरह का बयान दे रहे हैं. ये लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहे, क्योंकि शराबबंदी कानून लागू रहेगी तो शराब माफिया को पनपने की जगह नहीं मिलेगी. जबसे केके पाठक इस विभाग में आए हैं, शराब माफिया की नींद उड़ी है. ऐसे में ये लोग अब चाहते हैं कि यह कानून किसी तरह खत्म हो जाए. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करुंगा कि ऐसे लोग जो शराबबंदी कानून पर अंगुली उठा रहे हैं उन पर अविलंब मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा जाना चाहिए. सदन में ये लोग शपथ लेते हैं कि ना शराब पिएंगे और ना पीने देंगे. बाहर आकर सदन का मखौल उड़ाते हैं.”


यह भी पढ़ें- लालटेन की ‘रोशनी’ से CM नीतीश कुमार के विकास को ढूंढेंगे लालू यादव, MLC के लिए होने वाले चुनाव पर दिया बड़ा बयान 


बीजेपी विधायक ने क्या कहा था?


बता दें कि मंगलवार को बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि पुलिस मिली हुई है, वो शराब बिकवा रही है. पुलिस अगर चाह ले तो पत्ता भी नहीं हिलेगा. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि जिस तरह से कृषि कानून वापस लिया गया ठीक उसी तरह से शराबबंदी कानून को भी वापस लिया जाए. ये हमलोगों पर भारी पड़ रहा है.


रक्षक बन चुके हैं भक्षक


हरिभूषण ठाकुर ने कहा, "क्षेत्र में पूरी तरह से पुलिस की मनमानी है. जो शराब बेचते हैं, उसके घर पुलिस नहीं जा रही है. जो बेकसूर हैं, उनको धमकाया जाता है. इसलिए कानून को वापस लिया जाए. 10 लाख लोग प्रभावित हो गए हैं. हम लोगों के वोट से ही जीतते है. नीतीश कुमार को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है. लेकिन ये तंत्र उनको भी फेल कर रहा है. रखवाला ही चोर बना हुआ है. रक्षक ही भक्षक बना हुआ है. इसलिए कानून वापस लिया जाए और टैक्स से राज्य का विकास हो."



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव के शराबबंदी को खत्म करने वाले बयान पर JDU का पलटवार, कहा- यह सामाजिक तौर पर महापाप