Bihar Election 2025: बिहार में आगामी चुनावी से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है. प्रशांत किशोर ने बड़ा दांव चलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह को जन सुराज पार्टी में शामिल करा लिया. आरसीपी सिंह ने अपनी नवगठित पार्टी विलय करने के साथ जन सुराज की सदस्यता ले ली.

माना जा रहा है कि जदयू के अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह का अब प्रशांत किशोर को प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव मिलेगा. बिहार की सियासत में रविवार (18 मई, 2025) को हुए ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने PK और RCP के एक साथ आने पर करारा हमला बोला है. उन्होंने दोनों को 'कीटाणु- विषाणु' बताते हुए गंभीर आरोप लगाए.

जीतन राम मांझी का RCP-PK की जोड़ी पर हमला

हम प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेस में एक बोतल दिखाया. बोतल पर एनडीए वाला एंटीवायरस लिखा था. उन्होंने दावा किया कि एनडीए का एंटीवायरस हर तरह के वायरस को मारने में कारगर है. जाहिर है केंद्रीय मंत्री का निशाना प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह पर था. सोशल मीडिया पोस्ट में जीतन राम मांझी ने लिखा, "कीटाणु और विषाणु मिलकर सोंचतें हैं कि सामने वालों को बर्बाद कर के ही दम लेंगें लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि बिहार की जनता के पास NDA वाला एंटीवायरस भी है. ये बात पीके और आरसीपी की जोड़ी भी समझना चाहिए." 

जदयू और बीजेपी की भी आई है तीखी प्रतिक्रिया

इससे पहले आरसीपी सिंह के जन सुराज में शामिल होने और पार्टी का विलय करने पर सत्तारूढ़ जदयू और बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर की जोड़ी को विश्वासघाती बताया. वहीं, बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि आरसीपी सिंह पहले सभी सीटों पर चुनाव की बात कर रहे थे, अब अपनी ही पार्टी का विलय कर बैठे. आगे-आगे देखिए होता है क्या.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले थर्ड फ्रंट की तैयारी, PK-RCP के गठजोड़ पर क्या बोली आरजेडी?