Bihar Politics: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी (RJD) के विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयान पर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. वह हर तरफ से घेरे जा रहे हैं. हम (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी अब सुधाकर सिंह के बयान को लेकर आरजेडी से बड़ी मांग कर दी है. जीतन राम मांझी की इस मांग से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किल बढ़ गई है. मांझी ने सोमवार को ट्वीट कर सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग की है.


'सुधाकर सिंह की आत्मा बीजेपी के साथ'


जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा- "मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर अभद्र टिप्पणी करके सुधाकर सिंह ने साबित कर दिया है कि भले ही वह राजद में हों पर उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल भाजपा के साथ ही है. ऐसे में @RJDforIndia की जवाबदेही बनती है कि अविलंब सुधाकर सिंह पर कारवाई करे. यही गठबंधन धर्म का पालन होगा.






मांझी से पहले कुशवाहा ने की थी समझाने की बात


सुधाकर सिंह की ओर से नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान पर जीतन राम मांझी से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने भी तेजस्वी यादव से अपील की. कहा कि "तेजस्वी जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताइए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है. वे उस शख्सियत को "शिखंडी" कह रहे हैं जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की "मर्दानगी" दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे. ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार  जी का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी."


बता दें कि सुधाकर सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव आज बिहार के मुख्यमंत्री नहीं हैं इसके लिए नीतीश कुमार दोषी हैं. नीतीश कुमार नाइट वॉचमैन के रूप में आए थे कि दो चार महीने वह मुख्यमंत्री रहेंगे और फिर तेजस्वी यादव सीएम बन जाएंगे. आज चार से पांच महीना होने जा रहा है तो इसके लिए दोषी नीतीश कुमार हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए कि आप क्यों नहीं बनने दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वाच मैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब