Jitan Ram Manjhi News: केंद्रीय मंत्री और सांसद जीतन राम मांझी ने बिहार के मुंगेर में मंगलवार (21 जनवरी) को ऐसा बयान दिया जिससे लग रहा है कि वे एनडीए में नाराज चल रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) से उनका मोह भंग हो गया है. आंख दिखाते हुए उन्होंने एक तरह से सीधे कह दिया कि लगता है उन्हें कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. 

दरअसल जीतन राम मांझी मुंगेर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सभा में काफी संख्या में लोग जुटे थे. यह देखकर मांझी गदगद हो उठे. उन्हें झारखंड और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सीट नहीं मिली जिससे उनकी नाराजगी दिखी. उन्होंने कहा, "झारखंड में हमको नहीं मिला, ठीक है नहीं मांगे तो नहीं मिला. दिल्ली में भी नहीं मिला. कहते हैं कि हम नहीं मांगे थे तो नहीं मिला, लेकिन ये कोई न्याय है क्या? हमारा कोई अस्तित्व नहीं है?"

'जो वजूद है उस आधार पर सीट दो…'

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा, "जब हमारे कार्यक्रम में भीड़ आ रही है, जनमानस हमारा है, वोटर हमको वोट देने के लिए तैयार तो फिर सीट क्यों नहीं मिली? मेरा एक ही प्रश्न है. हम फरियाना नहीं चाहते हैं कि हमको इतनी सीट दे दो, लेकिन कहते हैं कि जो वजूद है उस आधार पर सीट दो. हमको कोई फायदा नहीं है. आपके (लोगों) फायदा के लिए कह रहे हैं. लगता है कैबिनेट हमको छोड़ना पड़ेगा."

उधर जीतन राम मांझी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, "आज हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) का मुंगेर जिले के अंतर्गत योगिस्थान रामपुर में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुआ और जनसभा को संबोधित किया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता आयोजनकर्ता श्री नीलेश कुमार सिंह जी (राष्ट्रीय सचिव) और श्री मुकेश कुमार मांझी जी (मुंगेर जिलाध्यक्ष) ने की."

आगे लिखा, "इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रफुल कुमार मांझी जी सहित प्रदेश और जिले के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. पार्टी को मजबूती देने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अटूट प्रयास के लिए मैं सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस सम्मेलन में जिस तरह कार्यकर्ताओं के बीच नया जोश और उत्साह देखने को मिला, वह आगामी चुनावों में पार्टी की तैयारियों को नई ऊंचाई प्रदान करेगा."

यह भी पढ़ें- हरिभूषण ठाकुर बचौल बोले- 'केजरीवाल दिल्ली को…', BJP विधायक ने बिहार चुनाव पर भी दिया रिएक्शन