पाकुड़ः महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला और पुरुष को जब आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया तो दोनों को रस्सी से बांधकर घुमाया गया. इतनी ही नहीं बल्कि उन्हें जूते का माला पहनाया गया और खूब पिटाई की गई. लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है. घटना के बाद ग्रामीण जुर्माने की बात कह नौ लाख रुपये की मांग करने लगे. इस घटना के बाद गांव में काफी देर तक बवाल मचा रहा.


रविवार की देर रात करीब 11 बजे महिला घर पर थी. उसका पति ऑटो चलाता है जो उस समय घर से बाहर था. वह जब घर लौटा तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर हैरान रह गया. इस बीच महिला के साथ मौजूद शख्स छत से कूद कर भागने का प्रयास किया. महिला के पति ने शोर मचाया तो गांव के लोगों ने भाग रहे शख्स को पकड़ लिया इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की खूब पिटाई की.


यह भी पढ़ें- Exclusive: भूमिहारों का मिला साथ तो RJD ने की 'बड़ी बात', कहा- बिहार में होने वाला है बड़ा सियासी फेरबदल


पिटाई से आरोपी शख्स का टूटा पैर


इस बात से लोगों के आक्रोश का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिटाई से शख्स का बायां पैर टूट गया. बेशर्मी की हद तब पार हो गई जब सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों को जूते का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. घटना की सूचना पर महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, पुअनि आनंद पंडित, सअनि कपिलदेव रविदास सहित अन्य जवान गांव पहुंचे. यहां ग्रामीण संथाली रीति-रिवाज के अनुसार दोनों पक्ष से जुर्माना वसूलने की बात पर अड़े रहे. दोनों शादीशुदा और बच्चे वाले हैं.


9 लाख की मांग, डेढ़ लाख पर बनी बात


ग्रामीण जुर्माना के नाम पर नौ लाख रुपये की मांग करने लगे. इसके बाद ही दोनों को छोड़ने की बात कही गई. इस बीच पुलिस के सामने सब सुलह हुआ. करीब चार घंटे के बाद जाकर ग्रामीणों को मनाया जा सका. आरोपी पर फिर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. आरोपी ने जुर्माना देने के लिए अपनी एक भैंस, एक गाय और मिट्टी का कच्चा मकान बेच दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को आजाद किया. इधर, महिला के पति का कहना है कि डेढ़ लाख रुपये में से उसे एक भी पैसा नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें- Sitamarhi News: सीतामढ़ी में सनकी पति ने की पत्नी की हत्या, फिर किया कुछ ऐसा जिसे देख सब रह गए दंग