समस्तीपुर: पर्व-त्यौहार को लेकर अलग-अलग रूट में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेन के साथ-साथ पुरानी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार भी हो रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 13 अक्टूबर से झाझा और देवघर स्टेशन के बीच एक नई मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (03234/03233 झाझा-देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल) का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पटना और झाझा के बीच चलाई जा रही गाड़ी सं. 03273/03274 पटना-झाझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार देवघर तक किया जा रहा है. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.


गाड़ी सं. 03234/03233 झाझा-देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल


गाड़ी सं. 03233 देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल 13 अक्टूबर से देवघर से 18.20 बजे खुलकर 18.29 बजे जसीडीह, 18.42 बजे लाहाबन, 18.49 बजे टेलवा बाजार, 18.54 सिमुलतला, 19.01 बजे घोरपारन, 19.14 बजे नरगंजो एवं 19.19 बजे रजला स्टेशनों पर रुकते हुए 19.30 बजे झाझा पहुंचेगी.


गाड़ी सं. 03234 झाझा-देवघर मेमू पैसेंजर स्पेशल 14 अक्टूबर से झाझा से 05.00 बजे खुलकर 05.05 बजे रजला, 05.11 बजे नरगंजो, 05.17 बजे घोरपारन, 05.24 बजे सिमुलतला, 05.29 बजे टेलवा बाजार, 05.36 बजे लाहाबन एवं 05.58 बजे जसीडीह रुकते हुए 06.15 बजे देवघर पहुंचेगी.


गाड़ी सं. 03274/03273 पटना-झाझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार देवघर तक


रेलवे ने 13 अक्टूबर से पटना और झाझा के बीच चलाई जा रही गाड़ी सं. 03274/03273 पटना-झाझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार देवघर तक किया है. इस ट्रेन का पटना और झाझा के बीच समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.


गाड़ी सं. 03274 पटना-देवघर मेमू स्पेशल ट्रेन पटना से 09.55 बजे खुलकर अपने नियत समय एवं ठहराव पर रुकते हुए 16.05 बजे झाझा पहुंचेगी. झाझा से यह ट्रेन 16.10 बजे खुलकर 16.15 बजे रजला, 16.21 बजे नरगंजो, 16.27 बजे घोरपारन, 16.34 बजे सिमुलतला, 16.39 बजे टेलवा बाजार, 16.46 बजे लाहाबन एवं 17.01 बजे जसीडीह रुकते हुए 17.20 बजे देवघर पहुंचेगी.


गाड़ी सं. 03273 देवघर-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन देवघर से 06.50 बजे खुलकर 07.00 बजे जसीडीह, 07.20 बजे लाहाबन, 07.25 बजे टेलवा बाजार, 07.35 सिमुलतला, 07.56 बजे घोरपारन, 08.15 बजे नरगंजो एवं 08.20 बजे रजला स्टेशनों पर रुकते हुए 08.25 बजे झाझा पहुंचेगी तथा झाझा से यह 08.30 बजे खुलकर अपने नियत समय एवं ठहराव पर रुकते हुए 14.30 बजे पटना पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें- Special Train: दिवाली-छठ के बाद वापस दिल्ली जाने के लिए इन गाड़ियों में लें टिकट, पटना और गया से चलेगी स्पेशल ट्रेन