Lok Sabha Elections 2024: सीवान लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होने वाला है. इस सीट पर छठे चरण में चुनाव है. इसको लेकर प्रत्याशियों की ओर से नामांकन कराया जा रहा है. आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी, एनडीए से विजय लक्ष्मी कुशवाहा और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं गुरुवार (02 मई) को सीवान के समाजसेवी जीवन यादव ने भी निर्दलीय नामांकन किया.


खेसारी लाल यादव के साथ गोलू राजा भी पहुंचे


नामांकन की तस्वीर देखने लायक थी. जीवन यादव को सपोर्ट करने के लिए भोजपुरी के सुपरस्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव सीवान पहुंचे थे. खेसारी लाल यादव के अलावा गोलू राजा और धनंजय शर्मा भी सीवान पहुंचे थे. नामांकन से पहले सभी कलाकारों ने सीवान शहर के कंधवारा में एक जनसभा को संबोधित किया.



हाथी-घोड़ा और बैंड-बाजा के साथ नामांकन के लिए पहुंचे


निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव ने नामांकन से पहले एक जुलूस सीवान शहर के कंधवारा से निकाला. इसमें हाथी-घोड़ा और बैंड-बाजा की व्यवस्था तो थी ही लेकिन लोगों का ध्यान खेसारी लाल यादव पर था. ऐसा लग रहा था कि लाखों की संख्या में लोग पहुंच गए हैं.


जीवन यादव ने दो सेट में दाखिल किया नामांकन


खुली गाड़ी में सवार होकर खेसारी लाल यादव और प्रत्याशी जीवन यादव कंधवारा से दारोगा राय कॉलेज होते हुए गोपालगंज मोड़ तक और फिर यहां से समाहरणालय पहुंचे. यहां जीवन यादव ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया.


लोगों से क्या बोले खेसारी लाल यादव?


नामांकन करने जाने से पहले खेसारी लाल यादव ने कंधवारा में एक सभा को संबोधित किया. खेसारी लाल यादव ने उपस्थित लोगों से पूछा, "जीवन यादव के जीत के माला पहना दी?" इस दौरान लोगों ने हां में जवाब दिया. इसके बाद जीवन यादव को खेसारी लाल यादव ने माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया.


यह भी पढ़ें- Chirag Paswan Nomination: नामांकन से पहले चिराग पासवान ने की पूजा, अचानक क्यों हो गए भावुक? VIDEO