पटना: बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के बयान के बाद जेडीयू आक्रामक हो गई है. जेडीयू (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने सोमवार को नित्यानंद राय पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार के ही नहीं पूरे देश के लिए समर्पित हैं. उनके बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के पास विकास को लेकर कोई एजेंडा नहीं है, ये सभी जान चुके हैं. 2024 में बीजेपी की विदाई तय है.

बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है- उमेश कुशवाहा 

उमेश कुशवाहा ने कहा कि नित्यानंद राय हाल ही में राज्यसभा में एक मानवाधिकार से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि देश में मानवाधिकार हनन का मामला 40 प्रतिशत सिर्फ उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है. इसमें भी 90 प्रतिशत अल्पसंख्यक, दलित और महिलाओं से जुड़ा हुआ मामला है. इससे स्पष्ट हो कि प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके साथ केंद्र में भी बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल है.

'नीतीश कुमार एक उम्मीद हैं'

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को विकास को लेकर एक मॉडल दिया है. ये पूरी दुनिया के लोगों को पता है. वहीं, जेडीयू के सूपड़ा साफ पर नित्यानंद राय के दिए बयान उन्होंने कहा कि ये तो आने वाला दिन ही बताएगा. बिहार के लोग बीजेपी की नीति और एजेंडा से परिचित हो गए हैं. ये लोग सिर्फ बांटने का काम करते हैं. बीजेपी समाज को धर्म और जात के नाम पर सिर्फ बांट रही है. वहीं, नीतीश कुमार के तरफ पूरा देश एक उम्मीद से देख रहा है. उन पर सभी को भरोसा है. नीतीश कुमार पूरे देश में बीजेपी विरोधी वोट को एक करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona News: पटना में बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं, जानें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का हाल