Neeraj Kumar News: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) का बुधवार को 78वां जन्मदिन है. पटना में धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया गया, सैकड़ों कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे और पूरे बिहार में सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में उनके जन्मदिन को मनाया गया. वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनके जन्मदिन पर तंज कसा है और कहा कि लालू प्रसाद आज अपने कार्यकर्ताओं से गिफ्ट ले रहे हैं और नीतीश कुमार जनता को गिफ्ट दे रहे हैं.
नीरज कुमार का लालू का तंज
नीरज कुमार ने कहा कि मैं विनम्रता पूर्वक कहता हूं "लालू जी आज आपका जन्मदिन है, आप तो अपने जन्मदिन की सौगात ले रहे होंगे और नीतीश कुमार जनता को सौगात दे रहे हैं. यही दोनों में अंतर है."
उन्होंने कहा कि हम अनुरोध करेंगे विपक्ष के नेताओं से कि आपको विकास दिखाई नहीं पड़ता है. इसलिए पटना के डबल डेकर पुल पर गलती से भी नहीं चढ़िएगा बगल से भी रास्ता बना दिया गया है. उसी रास्ते से जाइएगा क्योंकि नीतीश कुमार के बनाए गए पुल पर चढ़िएगा तो आप लोग के पेट में दर्द होगा और पेट दर्द होगा तो कोई दवा है नहीं ठीक करने की. इसलिए विपक्ष को समझ में आएगा कि विकास हुआ है कि नहीं हुआ है. इस पर सभी जाति धर्म के लोग चढेंगे.
इसके साथ ही एक बार फिर उन्होंने लालू प्रसाद पर कुटील मुस्कान से कहा कि "आज लालू जी गिफ्ट लेने में लगे होंगे ,बिना गिफ्ट के वह मुस्कुराएंगे क्या? वहां जो भी आ रहा है कुछ देकर के जा रहा हैं. अगर नहीं देगा तो उसे पहचानेंगे भी नहीं."
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
वहीं नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और राहुल गांधी के बयान पर कहा कि बिहार क्राइम कैपिटल है. इस पर उन्होंने कहा कि इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा, इंटरनेशनल ऑडिटोरियम राजगीर में राहुल गांधी भाषण दे रहे थे और राजगीर में ही जू सफारी है और उसी जू सफारी में खुले में शेर घूमता है और उसमें आदमी भी घूमता है. शेर आदमी को कोई नुकसान नहीं करता है, बल्कि आदमी ही शेर को नुकसान करता है. इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा, जहां शेर खुले में घूमता है. वहां जनता में तो अपने आप ही कानून का राज कायम है.
ये भी पढ़ें: '...तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा', जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर कसा तंज तो बोली RJD- BJP को खुश रखना है