पटना: जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) 2 अक्टूबर 2022 से लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं. लोगों के बीच जाकर एक तरफ वो जागरूक करते दिखते हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, बीजेपी आदि पर लगातार हमला भी करते रहते हैं. इस बीच प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनकी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है.


प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस की आईडियोलॉजी उन्हें पसंद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ने वाली है. खास कर राहुल गांधी का नेतृत्व और उनकी विचारधारा के हम काफी करीब हैं. कांग्रेस में प्रशांत किशोर जा सकते हैं या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "यह तो कांग्रेस को तय करना है. मैं तय नहीं कर सकता हूं. मुझे जो करना है वह मैं कर रहा हूं. हां यह बात भी सही है कि मेरी विचारधारा कांग्रेस के काफी करीब है."


'2025 में बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल'


बातचीत में प्रशांत किशोर ने बड़े-बड़े दावे किए. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बड़ा फेरबदल होगा. बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. 2025 में बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल है. पीके ने यह भी दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी 17 में से 10 सीटें हार जाएगी.


पीके बोले- बीजेपी के सांसदों से जनता तंग


आगे पीके ने कहा, "बिहार की जनता बीजेपी के सांसदों से तंग आ चुकी है, लेकिन सिर्फ मोदी का नाम और अल्टरनेटिव की कमी के कारण बीजेपी चुनाव जीत रही है. 2024 में 17 में से 10 सीट बीजेपी हार सकती है." हालांकि प्रशांत किशोर पहले भी कई बार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर चुके हैं. यह भी कह चुके हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी का विकल्प कोई नहीं है, लेकिन टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस के प्रति सॉफ्ट दिखे. बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 अभी बीजेपी के पास है.


यह भी पढ़ें- JDU अध्यक्ष के हटाए जाने की अटकलों के बीच 'सीक्रेट' बैठक! नीतीश, ललन और विजय चौधरी में क्या हुई बात?