Shahzad Poonawala News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के खिलाफ जेडीयू ने कार्रवाई की मांग की है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार (16 जनवरी, 2025) को कहा कि नेताओं को जाति, धर्म, संप्रदाय, प्रांत, क्षेत्र, भाषा इन विषयों पर बोलने में संवेदनशील होना चाहिए. शहजाद पूनावाला से चूक हुई है. जो बयान उन्होंने दिया उससे पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है.
राजीव रंजन ने कहा कि हम लोगों ने उनके बयान का संज्ञान लिया है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूनावाला पर कार्रवाई करे. दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी बहस के दौरान विवादित टिप्पणी की. बहस के दौरान पूनावाला के साथ आम आदमी के प्रवक्ता ऋतुराज झा थे. एक दूसरे के उपनाम को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई. इसी दौरान पूनावाला ने झा के उपनाम को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की. अब उनके बयान के बाद विवाद हो रहा है.
बीजेपी पर पूर्वांचल के लोगों को गाली देने का आरोप
उधर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूनावाला की टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर पूर्वांचल के लोगों को गाली देने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैथिली ब्राह्मण समाज के पूर्वांचली नेता विधायक ऋतुराज झा को राष्ट्रीय चैनल पर भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने गाली दी. ये पूर्वांचल का अपमान है. ब्राह्मण समाज का अपमान है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. करीब 24 फीसद पूर्वांचल वोटर्स हैं. पूनावाला की ओर से की गई टिप्पणी के मुद्दे को आम आदमी पार्टी जोर शोर से उठा रही है यह कहते हुए कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है. अब सवाल है कि क्या बीजेपी को चुनाव में नुकसान होगा? बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी पूनावाला के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है. बता दें कि जेडीयू नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक सीट पर लड़ रही है. शैलेंद्र कुमार प्रत्याशी बने हैं. पूनावाला के बयान को लेकर जेडीयू ने भी कड़ा रुख जताया है.
यह भी पढ़ें- केला खाया… जूस पीकर आमरण अनशन तोड़ा, अब प्रशांत किशोर ने 'आश्रम' से शुरू किया सत्याग्रह