पटना: विधानसभा में विश्वास मत के बाद जेडीयू (JDU) के तीन विधायक डॉ. संजीव (Mla Dr. Sanjeev), सुदर्शन और मनोज यादव सुर्खियों में आ गए थे. तीनों विधायकों की नाराजगी बात सामने आ रही थी. इसको लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे थे. वहीं, जेडीयू (JDU) के नाराज विधायकों ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की. डॉ. संजीव, सुदर्शन और मनोज यादव ने मुलाकात की. इसको लेकर डॉ. संजीव ने एक्स पर सीएम नीतीश से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट किया और लिखा कि 'कुछ मुद्दों को लेके जो नाराजगी थी वो दूर हो गई.


डॉ. संजीव बोले- नाराजगी थी वो दूर हो गई


सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद जेडीयू एमएलए डॉ. संजीव ने एक्स पर लिखा कि 'आज माननीय मुख्यमंत्री जी से 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई और लंबी बात हुई. कुछ मुद्दों को लेके जो नाराजगी थी वो दूर हो गई.'



जेडीयू विधायक ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी 


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड के एक विधायक ने अपनी पार्टी के एक सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि विश्वास मत से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले 'महागठबंधन' में जाने के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये की रिश्वत और मंत्री पद की पेशकश की गई थी. हरलाखी विधानसभा सीट से विधायक सुधांशु शेखर ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है, ‘‘पूरे प्रकरण में परबत्ता विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक डॉ संजीव कुमार की भूमिका संदिग्ध है. वह (संजीव) पार्टी विधायकों को आरजेडी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रलोभन दे रहे थे.'


डॉ. संजीव और सुधांशु शेखर आमने-सामने


वहीं, इस प्रकरण पर डॉ. संजीव ने कहा, "बिचारे सुधांशु शेखर जी क्या कर सकते हैं. वह भी परेशान हैं. हमारे दल में दो-तीन चिरकुट लोग हैं जो उनको प्रेशर दे करके एफआईआर करवा दी." हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया.


ये भी पढ़ें: Chetan Anand: आरजेडी के 'बागी' विधायक चेतन आनंद अब क्या करेंगे? लोकसभा की है तैयारी? खुद बताया सब